जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना थमने का नाम नहीं ले रही हैं और शनिवार को 1160 नये मामले सामने आये वहीं इससे 14 और मरीजों की मौत हो गई।
चिकित्सा विभाग की ओर से आज रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार इन नये मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 43 हजार 243 पहुंच गई वहीं जयपुर में चार, नागौर एवं भीलवाड़ा में दो-दो तथा जोधपुर एवं पाली में एक एक और कोरोना मरीज की मौत के साथ ही प्रदेश में इससे मरने वालों का आंकड़ा भी 694 पहुंच गया।
नये मामलों में सर्वाधिक 207 मामले अलवर में सामने आये हैं। इसी तरह जोधपुर में 163, जयपुर में 129, ककोटा में 127, भरतपुर में 64, बाडमेर में 59, भीलवाडा में 47, बीकानेर 48,धौलपुर में 60, जालोर में 47, अजमेर में 32, झालावाडा में 18, नागौर में 16, श्रीगंगानगर में 27, हनुमानगढ, बूंदी एवं दौसा में 15-15, चित्तौड में 14, बांसवाडा, सवाई माधोपुर, राजसमंद में 11-11, जैसलमेर, झुंझुनू में आठ, टोंक में पांच, चुरू में दो, बारां में एक नया मामला सामने आया है।
राज्य में 15 लाख 53 हजार 942 सैंपल कलेक्शन किये जिसमें से 15 लाख सात हजार 518 नेगेटिव आए। जिसमें से 3181 रिपोर्ट आनी बाकि है तथा 11881 एक्टिव मरीज है।