जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के आज 1217 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 56 हजार 887 पहुंच गई वहीं 11 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों का आंकड़ा भी 811 पहुंच गया।
चिकित्सा निदेशालय की ओर से आज रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार नए मामलों में सर्वाधिक कोटा में 227, जोधपुर में 128,राजधानी जयपुर में 106, बाडमेर में 47, भरतपुर में 39, अजमेर में 60, अलवर में 51, सीकर में 177, बारां में 37, बाडमेर में 47, भरतपुर में 39, नागौर में 52, पाली में 64, श्रीगंगानगर में 35, डूंगरपुर में 16, झालावाड में 48, राजसमंद में 31, सवाई माधोपुर में 24, टोंक में 18, सिरोही में 13, करौली में 18, बांसवाडा में आठ, जैसलमेर में सात, चित्तौडगढ एवं दौसा में चार-चार, प्रतापगढ में दो, हनुमानगढ में एक नया कोरोना संक्रमित मामले सामने आए।
राज्य में अब तक 17 लाख 84 हजार 922 लोगों की कोरोना जांच सेम्पल ली गई जिसमें से 17 लाख 27 हजार 722 लोगों की नेगेटिव रिपोर्ट आई है वहीं 56 हजार 887 लोगों की पाजिटिव आए हैं। इसके अलावा 13 हजार 677 एक्टिव मामले हैं वहीं 2383 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है।
कोटा में एक और कोराना संक्रमित की मौत
कोटा में आज एक और कोरोना वायरस संक्रमित की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 57 हो गयी जबकि 133 नये कोरोना संक्रमित पाए गए। चिकित्सा विभाग की ओर से शाम को जारी रिपोर्ट के अनुसार गले की खराबी और बुखार से पीड़ित श्रीनाथपुरम निवासी 48 वर्षीय व्यक्ति को कोटा मेडिकल कॉलेज के संलग्न नए चिकित्सालय में गत सात अगस्त को भर्ती करवाया गया था। वह पहले से उच्च रक्तचाप और मधुमेह जैसी बीमारियों से पीड़ित था। इसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। सूत्रों ने बताया कि शाम को कोटा मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब की रिपोर्ट के अनुसार 133 नये संक्रमित मिले।
उदयपुर में कोरोना से तीन लोगों की मौत
उदयपुर के महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय के कोविड-19 वार्ड मे भर्ती आज तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। एमबी अस्पताल के अधीक्षक डा. आरएल सुमन ने बताया कि मृतको में एक उदयपुर जिले के कविता का रहने 55 वर्षीय व्यक्ति है जबकि उदयपुर शहर के अशोक नगर क्षेत्र का निवासी 61 वर्षीय है। इसके अलावा एक अन्य संक्रमित मध्यप्रदेश के नीमच का रहने वाला 78 वर्षीय मरीज है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 वार्ड में वर्तमान में 17 मरीज भर्ती है।