जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के आज 122 नए मामले सामने आने से इनके मामले बढ़कर 13 हजार 338 पहुंचे गए वहीं एक मरीज की मौत और हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 309 हो गई।
चिकित्सा विभाग की सुबह साढ़े दस बजे जारी रिपोर्ट के अनुसार नए मामलों में सर्वाधिक 28 मामले भरतपुर में सामने आए जहां इससे कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 1097 पहुंच गई। इसी तरह पाली में 25, चूरु 16, जयपुर एवं झुझुंनूं में 14-14, नागौर 13, अलवर एवं अजमेर में दो-दो, दौसा, डूंगरपुर एवं झालावाड़ में एक-एक नया मामला सामने आया है। इसके अलावा नये मामलों में दो व्यक्ति राज्य के बाहर के भी शामिल हैं।
नये मामलों के बाद जयपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2628, अजमेर में 432, अलवर 315, चुरु 208, दौसा 96, डूंगरपुर 391, झालावाड़ 346, झुंझुनूं 260, नागौर 568 एवं पाली में 844 हो गई। प्रदेश में राज्य के बाहर के दो और लोगों के भी संकमित पाए जाने पर इनकी संख्या भी 68 पहुंच गई।
अब तक बांसवाड़ा में 90, बारां में 62, बाड़मेर में 144, भीलवाड़ा में 196, बीकानेर में 138, बूंदी में 10, चित्तौडगढ़ में 201, 95, धौलपुर में 188, श्रीगंगानगर में 26, हनुमानगढ़ में 43, जैसलमेर में 81, जालौर में 204, जोधपुर में 2219 करौली में 45, कोटा में 548, प्रतापगढ़ में 14, राजसमंद में 168, सवाई माधोपुर में 63, सीकर में 406, सिरोही में 312, टोंक में 187, उदयपुर में 624 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं।
प्रदेश में जयपुर में एक और कोरोना मरीज की मौत हो जाने से जहां जयपुर में इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 139 पहुंच गई वहीं प्रदेश में मृतकों का आंकड़ा 309 हो गया।
राज्य में अब तक कोरोना जांच के लिए छह लाख 22 हजार 334 लोगों के सैंपल लिए गए, छह लाख छह हजार 279 की रिपोर्ट नेगेटिव आई जबकि 2717 लोगों की रिपोर्ट अभी आनी शेष है। प्रदेश में अब 2904 ऐक्टिव मामले हैं। हालांकि अब तक दस हजार 125 मरीज ठीक हो चुके हैं तथा दस हजार 34 को अस्पताल से छुट्टी मिल है। राज्य में अब तक सामने आए कोरोना मामलों में 3775 प्रवासी लोग शामिल है।