जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 123 नए मामले सामने आने के बाद गुरुवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18 हजार 785 हो गई, जबकि पांच संक्रमितों की मौत होने के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 435 हो गई है।
चिकित्सा विभाग की ओर से सुबह साढ़े दस बजे जारी रिपोर्ट के अनुसार सर्वाधिक संक्रमित सीकर में 23 और जयपुर में 21 पाए गए हैं, जबकि अजमेर में चार, अलवर में एक, बाड़मेर में दो, भीलवाड़ा में एक, बीकानेर में आठ, दौसा में 17, हनुमानगढ़ में छह, झुंझुनूं में दो, कोटा में 20, नागौर में एक, राजसमंद में छह, सवाई माधोपुर में एक, टोंक में एक उदयपुर में नौ नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं।
सुबह तक पांच संक्रमितों की मौत हुई है, जिसमें एक अजमेर में, धौलपुर में दो, डूंगरपुर में एक और सिरोही में एक संक्रमित की मौत हुई है। जिससे कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 435 हो गयी है। राज्य में अब तक कुल 18 हजार 785 संक्रमित पाए गए हैं इनमें 3307 एक्टिव मामले हैं।