जयपुर। राजस्थान में 123 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आने केे साथ ही इसकी संख्या बढकर रविवार को 5083 पहुंच गई।
चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी जयपुर में 37, डूंगरपुर में 18, जोधपुर में 11, उदयपुर में 16, बीकानेर में पांच, राजसमंद में 10, सीकर में सात, पाली में छह, जयपुर सेन्ट्रल जेल में 12, जिला जेल में दो, अजमेर, बाडमेर, सवाई माधोपुर, प्रतापगढ, भीलवाडा, दौसा, जालौर, करौली में एक-एक नया कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है।
विभाग के अनुसार दो कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई। राज्य में इस जानलेवा विषाणु से अब तक राज्य में 128 लोगों की मौत हो गई है।
विभाग के अनुसार अब तक दो लाख 21 हजार 439 सैंपल लिए जिसमें से 5083 पाॅजिटिव दो लाख 13 हजार 395 नेगेटिव तथा तीन हजार 84 की रिपोर्ट आनी बाकी हैं। इसके अलावा राज्य में कुल एक्टिव केस एक हजार 890, रिकवरकस दो हार 944 तथा दो हजार 572 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।