जयपुर। राजस्थान में 126 नये कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आने केे साथ ही सोमवार को इसकी संख्या बढकर 3940 पहुंच गई वही अब तक 110 लोगों की मौत हो चुकी है।
चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी जयपुर में 17, उदयपुर में 46, अलवर में 11, अजमेर में 11, कोटा में तीन, चित्तौडगढ में पांच, जालोर में पांच, सिरोही में चार, करोली में दो, पाली में पांच, राजसमंद में चार, टोंक में दो, बाडमेर, दौसा, जोधपुर, करौली, नागौर एवं टोंक में दो-दो, डूंगरपुर, जैसलमेर एवं भरतपुर में एक-एक नया कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है।
विभाग के अनुसार सोमवार को जयपुर एवं अजमेर में एक-एक कोरोना पाॅजिटिव मरीज की मौत हो गई। विभाग के अनुसार इस जानलेवा विषाणु से अब तक राज्य में 110 लोगों की मौत हो गई है।
विभाग के अनुसार अब तक एक लाख 66 हजार 424 सैंपल लिए जिसमें से 3940 पाॅजिटिव एक लाख 58 हजार 830 नेगेटिव तथा तीन हजार 696 की रिपोर्ट आनी बाकी हैं। सूत्रों के अनुसार राज्य में अब तक 2126 कोरोना वायरस के मरीज ठीक हुये तथा 1895 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी हो चुकी है।
यह भी पढें
अजमेर : जेएलएन अस्पताल में कोरोना के संदिग्ध मरीज ने की सुसाइड
वीडियो:अजमेर : पुष्कर में मिला पहला कोरोना पाॅजिटिव मरीज, कर्फ्यू लगाया
राजस्थान में 84 नए केस, कोरोना वायरस संक्रमित की संख्या 3898 पहुंची
अजमेर : लाॅकडाउन में अब तक फंसे 4 हजार जायरीन को घर भेजा
कुवैत में भारतीय दंत चिकित्सक की कोरोना संक्रमण से मृत्यु
सबगुरु राशिफल : 11 मई सोमवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव
Good News : 12 मई से यात्रियों के लिए विशेष ट्रेनें शुरु करेगी रेलवे