जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप रुकने का नाम नहीं ले रहा है और आज सुबह 127 नए मामले सामने आये और नौ मरीजों की और मौत हो गई। इससे प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16 हजार 787 हो गई तथा मृतकों का आंकड़ा 389 पहुंच गया।
चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में नए मामलों में सर्वाधिक 38 मामले अलवर में सामने आये। इसी तरह धौलपुर में 30, जयपुर 13, कोटा 12, सीकर 10, अजमेर पांच, उदयपुर चार, बीकानेर तीन एवं दौसा, डूंगरपुर, नागौर एवं सवाईमाधोपुर में एक-एक नया मामला सामने आया है। इसके अलावा नए मामलों में चार लोग राज्य के बाहर के भी शामिल है।
इससे जयपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3219, अजमेर में 489, बीकानेर 245, दौसा 129, धौलपुर 585, डूंगरपुर 429,हनुमानगढ़ 60, झुंझुनूं 333, कोटा 626, नागौर 718, सवाईमाधोपुर 94, सीकर 507 एवं उदयपुर 681 हो गई। इसी तरह राज्य के बाहर के कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या भी बढ़कर 104 पहुंच गई।
प्रदेश में कोरोना से नौ और मरीजों की मौत हो गई जिनमें जयपुर एवं जोधपुर में तीन-तीन, अजमेर एवं पाली में एक-एक मरीज शामिल हैं। इसके अलावा मृतकों में एक व्यक्ति राज्य के बाहर का भी शामिल है। इससे जयपुर में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 155 हो गई। इसी तरह जोधपुर में 41, अजमेर 16 एवं पाली में कोरोना से मरने वालों की संख्या नौ पहुंच गई।
राज्य में अब तक बांसवाड़ा में 94, बारां 65, बाडमेर 267, भरतपुर 1480, भीलवाड़ा 245, बूंदी 14, चित्तौड़गढ 208, चूरु 291, गंगानगर 53, जैसलमेर 106, जालौर 273, झालावाड़ 375, जोधपुर 2605, करौली 90, प्रतापगढ 15, राजसमंद 227, सिरोही 437 एवं टोंक में 200 कोरोना संक्रमित सामने आ चुके हैं।
प्रदेश में अब तक प्रदेश में अब तक कोरोना जांच के लिए सात लाख 70 हजार 174 लोगों के सैंपल लिए गए जिनमें सात लाख 50 हजार 535 नेगेटिव मिले जबकि 2852 की रिपोर्ट अभी आनी शेष हैं। अब तक सामने आए 16 हजार 787 मामलों में 4796 प्रवासी लोग शामिल हैं। अब तक 13 हजार 149 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं तथा इनमें 12 हजार 869 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। राज्य में अब 3249 एक्टिव मामले हैं।