जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के शनिवार को 1287 नए मामले सामने आने के साथ ही इसकी संख्या बढ़कर 60 हजार के करीब पहुंच गई वहीं 16 मरीजों की मौत हो गई है।
चिकित्सा निदेशालय की ओर से आज रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार सर्वाधिक मामले जोधपुर में 161 सामने आए है। इसके अलावा बीकानेर में 138, कोटा में 116, अलवर में 129, अजमेर में 99, सीकर में 81, जयपुर में 67, धौलपुर में 63, राजसमंद में 66, झालावाड़ में 51, भीलवाड़ा में 57, नागौर में 45, भरतपुर में 36, पाली में 29, उदयपुर में 37, सिरोही में 25, जालौर में 20, टोंक में 16, जैसलमेर में 16, चूरू में 14, श्रीगंगानगर में छह, बारां में पांच, डूंगरपुर में चार, करौली और हनुमानगढ़ में तीन-तीन, दौसा में एक नया कोरोना संक्रमित मामला सामने आया है।
सूत्रों के अनुसार राज्य में शनिवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 59 हजार 979 हो गयी है। राज्य में आज 16 और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गयी। इसके साथ ही मरने वालों का आंकडा बढकर 862 हो गया है।
रिपोर्ट के अनुसार राज्य में अब तक 18 लाख से ज्यादा सैंपल जांचे जा चुके हैं। इनमें 59 हजार 979 पॉजिटव मामले मिले हैं जबकि 45 हजार 254 लोग रिकवर हो चुके हैं। इसमें से 43 हजार 819 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब राज्य में कुल 13863 एक्टिव केस बचे। इसके अलावा अब तक 8916 प्रवासी राजस्थानी भी संक्रमित मिले है।
कोटा में मृत मिला बुजुर्ग कोराना संक्रमित
कोटा के दशहरा मैदान में आज सुबह मृत अवस्था में मिला एक बुजुर्ग कोराना वायरस संक्रमित पाया गया। चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार कोटा के दशहरा मैदान स्थित बड़े रामद्वारा में 65 वर्षीय एक व्यक्ति के शव को लेकर सुबह पुलिस एमबीएस अस्पताल पहुंची थी।
चिकित्सकों के निर्देश पर उसके शव को कोटा मेडिकल कॉलेज से संलग्न नए अस्पताल में भेज दिया गया जहां शाम को जारी कोविड-19 टेस्ट की जांच रिपोर्ट में वह कोरोना संक्रमित पाया गया।