जयपुर। राजस्थान में 131 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आने केे साथ ही इसकी संख्या बढकर बुधवार को 6146 पहुंच गई वहीं अब तक 150 लोगों की मौत हो गई।
चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी जयपुर में 10, डुंगरपुर में 33, जालोर में 22, उदयपुर में 13, नागौर में आठ, राजसमंद में सात, बीकानेर में छह, अलवर में चार, सिरोही में सात, सीकर में चार, जोधपुर में तीन, जैसलमेर, कोटा, भीलवाडा, अजमेर, झुंझुनूं एवं बाडमेर में दो-दो, झालावाड में एक नया कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आया है।
विभाग के अनुसार भरतपुर के हलेना क्षेत्र में रहने वाले 67 वर्षीय पुरूष, सीकर जिले में दातारामगढ में चंदेली का वास निवासी 70 वर्षीय महिला तथा चैडा रास्ता जयपुर में 85 वर्षीय पुरूष की मौत हो गई। विभाग के अनुसार राज्य में इस जानलेवा विषाणु से अब तक राज्य में 150, लोगों की मौत हो गई है।
विभाग के अनुसार अब तक दो लाख 54 हजार 533 सैंपल लिए जिसमें से 6146, पाॅजिटिव दो लाख 44 हजार 955 नेगेटिव तथा दो हजार 386 की रिपोर्ट आनी बाकी हैं। इसके अलावा राज्य में कुल एक्टिव केस एक हजार 890, रिकवर केस तीन हजार 068 तथा दो हजार 666 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
झुंझुनूं में दो नए कोरोना पॉजिटिव, संख्या बढ़कर 71
राजस्थान के झुंझुनू जिले में गुरूवार को दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद जिले में इसकी संख्या बढकर 71 पहुंच गई है। राजकीय भगवानदास खेतान अस्पताल के पीएमओ डॉक्टर शुभकरण कालेर ने बताया कि जिले के चिड़ावा ब्लॉक के चनाना गांव का एक 35 वर्षीय युवक तथा झुंझुनू शहर के वार्ड नंबर 20 निवासी एक 52 साल का व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है।
उन्होंने बताया कि शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि यह दोनों ही पॉजीटिव केस मुंबई से आए थे । वहीं इन दोनों नए केसों की सूचना चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को दे दी गई है। अब इनको उपचार के लिए झुंझुनू के राजकीय भगवानदास खेता अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा है।
डा. कॉलेर ने बताया कि झुंझुनूं स्थित आरटी पीसीआर लैब में आज सुबह तक 891 सैंपल जांच के लिए लाए गए थे जिनमें से 879 सैंपल की जांच हो चुकी है। उन्होंने बताया कि 842 सैंपल जांच में नेगेटिव पाए गए हैं तथा 20 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। वहीं 17 सैंपलो की जांच की जा रही है तथा 12 सैंपलो की अभी तक जांच नहीं हो पाई है।
उल्लेखनीय है कि झुंझुनूं के राजकीय भगवानदास खेतान अस्पताल में आरटी पीसीआर लैब स्थापित की जा चुकी है। चूंकि झुंझुनूं में मेडिकल कॉलेज नहीं है लेकिन इसके बावजूद भी जिला मुख्यालय के अस्पताल में कोरोना जांच लैब शुरू हो चुकी है जिससे जिले के लोगों को काफी फायदा हो रहा है।