जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना थमने का नाम नहीं ले रही हैं और आज 1317 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 61 हजार को पार कर गई वहीं इसके 14 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा भी बढ़कर 876 पहुंच गया। चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में कोरोना के इन नए मामलों से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 61 हजार 296 पहुंच गई।
नए मामलों में सर्वाधिक राजधानी जयपुर में 164, जोधपुर मे 135, अलवर में 110, कोटा में 79, अजमेर में 74, बीकानेर में 73, उदयपुर, भरतपुर और जयपुर में 66-66, सीकर और बाड़मेर में 61-61, भीलवाड़ा में 51, चित्तौड़गढ़ में 50, पाली में 45, बारां में 35, नागौर में 33, झालावाड़ में 32, टोक में 34, झुंझुनूं में 26, सवाई माधोपुर में 25, बूंदी में 18, प्रतापगढ़ में 17, करौली में 12, सिरोहा और गंगानगर में 10-10, राजसमंद और डूंगरपुर में सात-सात, हनुमानगढ़ में पांच, जैसलमेर में चार, बांसवाड़ा में तीन, चूरू और जालौर में दो-दो नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए।
प्रदेश में रविवार को 14 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई जिनमें बीकानेर और जयपुर में तीन-तीन, उदयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा और सीकर में दो-दो की मौत हुई है। इसके साथ ही मृतको की संख्या बढकर 876 पहुंच गई हैं।
राज्य में कोरेाना संक्रमण की जांच के लिए अब तक 18 लाख 98 हजार 595 लोगों के सैंपल लिए गए जिनमें 18 लाख 35 हजार 625 की रिपोर्ट नकारात्मक पाई गई जबकि 2304 लोगों की रिपोर्ट आनी शेष है। हालांकि प्रदेश में अब तक 45 हजार 526 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 44 हजार 48 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। राज्य में अब 13 हजार 816 एक्टिव मामले हैं।