जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के आज 1335 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की संख्या 68 हजार के करीब पहुंच गई वहीं 12 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा भी बढ़कर 933 पहुंच गया।
चिकित्सा निदेशालय की ओर से आज रात्रि जारी रिपोर्ट में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 68 हजार 954 पहुंच गई। नये मामलों में सर्वाधिक नए मामले जोधपुर में 175 सामने आए हैं।
इसके अलावा सीकर में 173, जयपुर में 151, सिरोही में 21, बाड़मेर में 96, नागौर में 87, झालावाड़ में 73, भरतपुर में 67, झुंझुनूं में 65, पाली में 56, जयपुर में 51, अजमेर में 49, अलवर में 38, कोटा में 37, उदयपुर में 28, धौलपुर में 27, बीकानेर में 26, राजसमंद में 19, भीलवाड़ा में 17, गंगानगर और बूंदी में 15-15, चूरू में 13, करौली में 11, जैसलमेर में 10, डूंगरपुर और बांसवाड़ा में नौ-नौ, टोंक में आठ, चित्तौड़गढ़ में आठ, प्रतापगढ़ में आठ, बारां में सात, सवाई माधोपुर में छह, दौसा में पांच, हनुमानगढ़ में चार, जालौर में दो कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।
प्रदेश में आज 12 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। इनमें जयपुर में तीन, टोंक में दो, भरतपुर, बीकानेर, जालौर, नागौर, राजसमंद और उदयपुर में एक-एक मरीज की मौत हुई। जिसके बाद मौत का आंकड़ा 933 पहुंच गया।
राज्य में अब तक 20 लाख 62 हजार 109 लोगों के सैंपल जांचे जा चुक इसमें से 19 लाख 90 हजार 256 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है। वहीं 68 हजार 954 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। साथ ही, 52496 लोग रिकवर हो गए हैं। इसके अलावा 15 हजार 525 केस एक्टिव हैं तथा 3899 लोगों की रिपोर्ट आनी शेष है।