जयपुर। राजस्थान में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 1346 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या करीब 72 हजार पर पहुंच गई जबकि 12 संक्रमितों की मौत होने से कोरोना मृतकों की संख्या बढ़कर 967 से हो गई है।
चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार इनमें सर्वाधिक जोधपुर में 255 और जयपुर में 251 नए मामले सामने आए हैं। इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 71 हजार 955 हो गई है।
नए मामलों में अजमेर में 61, अलवर में 85, बांसवाड़ा में 20, बारां में 19, बाड़मेर में 27, भरतपुर में 33, बीकानेर में 65, भीलवाड़ा में 106, बूंदी में 09, चित्ताैड़गड़ में 11, चुरु में 35, दौसा में 11, धौलपुर में 12, डूंगरपुर में 10, गंगानगर में 12, हनुमानगढ में 17, जालौर में तीन, झालावाड़ में 23 झुंझुनू में 16, करौली में 11, कोटा में 40, नागोर में 11, पाली में 60, प्रतापगढ़ में 25, राजसमंद में 21, सवाई माधोपुर में 13, सीकर में 18, सिरोही में 27, टोंक में आठ और उदयपुर में 31 हैं।
राज्य में अब तक 21 लाख 37 हजार 137 नमूने लिए गए जिनमें 20 लाख 63 हजार 202 की रिपोर्ट नकारात्मक पाई गई जबकि 71 हजार 955 संक्रमित है। राज्य में 14 हजार 388 एक्टिव मामले हैं। अब तक 56 हजार 600 स्वस्थ हो चुके हैं। यह रिपोर्ट रात साढ़े आठ बजे तक की बताई गई है। अलवर, बीकानेर सहित कुछ जिलों में ताजा आंकड़े इससे अधिक हैं।