जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 145 नए मामले सामने आने से कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढकर 7173 पहुंच गया हैं।
चिकित्सा विभाग की सोमवार अपराह्न दो बजे प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार आज सबसे अधिक 50 नए मामले पाली में सामने आए। इससे पाली में इनकी संख्या बढ़कर 337 हो गई। इसी तरह सीकर में तीस नए मामले सामने आए जिससे सीकर में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या 112 तक पहुंच गई। जोघपुर में 17 नए मामलों के साथ कोरोना के मामलों की संख्या 1241 हो गई।
राजधानी जयपुर में बारह नए मामले सामने आए जिससे यहां इनके मामलों की संख्या 1827 हो गई। इसी प्रकार कोटा में सात नए मामले सामने आए जिससे वहां इनकी संख्या 386, अलवर एवं बाड़मेर में पांच-पांच नए मामले सामने आने से इनकी संख्या अलवर में 51 एवं बाड़मेर में 51 पहुंच गई।
सिरोही जिले में नौ नए मामलों के साथ कोरोना के मरीजों की संख्या 112 एवं जालोर में चार नए मामलों के साथ 153, तथा कोटा में सात नए मामलों के साथ इनकी संख्या 386 हो गई।
इसके अलावा राजसमंद में दो, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, सवाईमाघोपुर एवं उदयपुर में एक-एक नए मामले सामने आए। इससे उदयपुर में कोरोना के मामलों की संख्या 481, डूंगरपुर में 319, भीलवाड़ा में 118, राजसमंद में 114 एवं सवाईमाधोपुर में 18 हो गई।
विभाग के अनुसार अब तक अजमेर में 307, बांसवाडा में 85, बारां में पांच, भरतपुर में 141, बीकानेर में 78, चित्तौडगढ में 170, चूरू में 68, दौसा 43, धौलपुर में 43, , गंगानगर में एक, हनुमानगढ में 14, जैसलमेर में 68, झालावाड 59, झुंझुनूं में 88, करौली में 10, नागौर में 343, प्रतापगढ में 12 एवं टोंक में 159 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं।
विभाग के अनुसार अब तक तीन लाख 27 हजार 836 सैंपल लिए गए जिसमें तीन लाख 18 हजार 146 नमूनों की रिपोर्ट नकारात्मक पाई गई जबकि 2517 की रिपोर्ट आनी शेष हैं। राज्य में अब तक 3860 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि इनमें 3424 को अस्पताल से छुट्टी मिल गई हैं। प्रदेश में कोरोना से अब तक 163 लोगों की मौत हो चुकी है।