जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से 1511 नए मामले सामने आने के साथ ही बुधवार को इसकी संख्या दो लाख 85 हजार 627 हो गई वहीं 17 और संक्रमितों की मौत हो गई।
चिकित्सा निदेशालय की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में सबसे अधिक नए मामले राजधानी जयपुर में 401 तथा जोधपुर में 205 नए मामले सामने आए है।
इसके अलावा अजमेर में 81ए उदयपुर में 75, अलवर में 39, बारां में 11, बाड़मेर में 24, भरतपुर में 61, भीलवाड़ा में 79, बीकानेर में 19, बूंदी में 27, चित्तौड़गढ़ में 28, चूरू में 14, दौसा में 13, धौलपुर में 12, गंगानगर में 48, जैसलमेर में 19, जालौर, झालावाड़ में 17-17, झुंझुनूं में 33, करौली में 16, कोटा, नागौर में 61-61, पाली में 45, राजसमंद में 25, सीकर में 41, सिरोही में 24 मिले हैं।
इसी प्रकार टोंक में दो, सवाईमाधोपुर में पांच, प्रतापगढ़ में तीन और बांसवाड़ा में पांच नये मामले सामने आए है। प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 19 हजार 792 है।