जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 153 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर रविवार को 23 हजार 901 हो गई, जबकि चार संक्रमितों की मौत होने के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 507 हो गई है।
चिकित्सा निदेशालय की ओर से रात में जारी रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक नये मामले अलवर में 42, राजधानी जयपुर में 31, अजमेर में 25, कोटा में 14, सिरोही में 13, करोली में आठ, बाडमेर में सात बूंदी, झुंझुनूं में चार-चार बांसवाडा में दो नए संक्रमित सामने आए हैं।
चिकित्सा विभाग के अनुसार इस दौरान चार सक्रमितों की मौत हो गई। इस प्रकार राज्य में मृतकों की संख्या बढकर 507 हो गई है। चिकित्सा विभाग के अनुसार अब तक 10 लाख 32 हजार 198 सैम्पल लिए गए जिनमें 23 हजार 901 पोजिटिव, दस लाख तीन हजार 903 निगेटिव मिले। इनमें 5492 एक्टिव मामले हैं।