Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राजस्थान में 159 और अजमेर में 9 नए कोरोना संक्रमित मिले - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer राजस्थान में 159 और अजमेर में 9 नए कोरोना संक्रमित मिले

राजस्थान में 159 और अजमेर में 9 नए कोरोना संक्रमित मिले

0
राजस्थान में 159 और अजमेर में 9 नए कोरोना संक्रमित मिले
coronavirus update rajasthan recorded 339 fresh covid 19 positive cases total number rises to 32673
coronavirus update rajasthan recorded 159 fresh covid 19 positive cases total number rises to 27333
coronavirus update rajasthan recorded 159 fresh covid 19 positive cases total number rises to 27333

जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमण के शुक्रवार को 159 नये मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27 हजार 333 हो गई, जबकि कोरोना से चार लोगों की मौत हुई है।

चिकित्सा विभाग द्वारा सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार आज कोटा में 11, बारां में एक, भीलवाड़ा में 14, बीकानेर में 32, झालावाड़ में दो, दौसा में दो, झुंझुनूं में 11, डूंगरपुर में एक, नागौर में 26, टोंक में दो, जयपुर में 22, अलवरमें नौ, अजमेर में 16, सवाई माधोपुर में दो, उदयपुर में छह और अन्य राज्यों के दो संक्रमित पाए गए हैं। विभाग के अनुसार 27 हजार 333 संक्रमितों में से 6763 एक्टिव मामले हैं। मृतकों की संख्या बढ़कर 542 हो गई है।

अजमेर में नौ कोरोना पोजिटिव मिले

अजमेर जिले के ब्यावर में शुक्रवार को नौ कोरोना पोजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। चिकित्सा विभाग के सूत्रों के अनुसार ब्यावर के कृषि मंडी रोड निवासी 60 वर्षीय पुरुष, तेजा चौक डागा गली में चार युवक युवक, छीपा मोहल्ला में 50 वर्षीय पुरुष, बीएम शर्मा नगर गणेशपुरा रोड में 62 वर्षीय वृद्ध, नंदनगर सेंदड़ा रोड में 51 वर्षीय महिला तथा प्रतापनगर कॉलोनी से 24 वर्षीय युवती के पोजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इसी तरह किशनगढ़ के लक्ष्मी नारायण विहार निवासी 54 वर्षीय महिला पोजिटिव आई है।

अजमेर शहर स्थित पालबीचला से 40 वर्षीय पुरुष, सिंधी तोपदड़ा से 37 वर्षीय महिला, सतगुरु कॉलोनी अजयनगर से 40 वर्षीय पुरुष तथा जादूगर क्षेत्र के लक्ष्मण चौक से 50 वर्षीय महिला पोजिटिव आई है। अजमेर जिले में संक्रमित पोजिटिव मरीजों का आंकड़ा प्रतिदिन बढ़ रहा है।