जयपुर। राजस्थान में 159 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के बाद बुधवार को इसकी संख्या बढकर 3344 पहुंच गई तथा तीन और व्यक्तियों की मौत हो गई।
चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य की राजधानी जयपुर में 43, जोधपुर में 50, अजमेर पांच, पाली में 12 जालोर में तीन, अलवार एवं झालावाड तीन-तीन डूंगरपुर में दो, धौलपुर में दो, सवाई माधोपुर, भरतपुर, चित्तौडगढ, करोली एवं सीकर में एक-एक नया कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है।
चिकित्सा विभाग के अनुसार बुधवार को जयपुर के महात्मा गांधी हाॅस्पिटल जयपुर में भर्ती पीलू खेडा सवाई माधोपुर के 90 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। इसी प्रकार जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भ्गार्ती चांदपोल निवासी 91 वर्षीय पुरूष तथा तथा जोधपुर के महात्मा गांधी हाॅस्पिटल में भर्ती मानेसर महामंदिर निवासी 92 वर्षीय महिला की मौत हो गई।
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमित 3 मरीजों की मौत
राजस्थान में कोरोना संक्रमित तीन मरीज को बुधवार को मौत हो गई। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार इसके साथ ही राज्य में कोरोेना वायरस से मृतकों की संख्या 92 पहुंच गई है।
चिकित्सा विभाग के अनुसार बुधवार को जयपुर के महात्मा गांधी हाॅस्पिटल जयपुर में भर्ती पीलू खेडा सवाई माधोपुर के 90 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। इसी प्रकार जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती चांदपोल निवासी 91 वर्षीय पुरूष तथा तथा जोधपुर के महात्मा गांधी हाॅस्पिटल में भर्ती मानेसर महामंदिर निवासी 92 वर्षीय महिला की मौत हो गई।
तीसरी बार रिपोर्ट पोजिटिव आने से ब्यावर में दहशत
अजमेर जिले के ब्यावर उपखंड में बुधवार को एक जमाती की रिपोर्ट पोजिटिव आने से जिला एवं पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस के अनुसार यह जमाती दिल्ली से ही लौटा था और राजकीय अमृतकौर अस्पताल में इलाज चल रहा था। पूर्व में इसकी दो रिपोर्ट नेगेटिव आने के चलते सबने राहत की सांस ली थी लेकिन आज आई तीसरी रिपोर्ट पोजिटिव आ जाने से दहशत की स्थिति बन गई।
इस मरीज को तुरंत अजमेर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय शिफ्ट किया गया और जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा तथा पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने ब्यावर पहुंचकर हालातों का जायजा लिया। ब्यावर से अब तक कुल छह मरीज पोजिटिव आ चुके हैं।
सबसे पहला पोजीटिव मरीज रूपनगर से ही आया था जो कि जमाती था और आज आया मरीज भी इसका साथी और जमाती निकला।
यह भी पढें
अजमेर : लाॅकडाउन में रक्तदान कर जीवनदाता ग्रुप बांटी खुशी
अजमेर में अवैध बीयर के दो कार्टून ले जाती युवती अरेस्ट
चित्तौडगढ : अवैध संबंधों में बाधा बने भाई की हत्या, पत्नी व भाई अरेस्ट
राजस्थान में कोरोना संक्रमित की संख्या 3344 पहुंची, तीन की मौत
जोधपुर में कोरोना के बढ़ते मामलों पर सांसद शेखावत ने सीएम पर साधा निशाना
कांग्रेस सरकार के तुगलकी फरमानों से जनता चिंतित : सिरोही भाजपा
निम्बाहेड़ा में नौ कोरोना संक्रमित हुए निगेटिव, भदेसर में मिला नया मरीज
अजमेर का अग्रवाल समाज कर रहा गौशवंश और पशु पक्षियों की सेवा
टोंक के मालपुरा में दो समुदायों के बीच पत्थरबाजी, छह व्यक्ति घायल