जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 170 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर शनिवार को 23 हजार 344 हो गई है। जबकि दो मरीजों की मौत होने के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 499 पहुंच गई है।
चिकित्सा निदेशालय की ओर से आज सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार सर्वाधिक नए मामले अलवर में 40, जयपुर में 33, उदयपुर में 31, नागौर में 21, भरतपुर में 17, राजसमंद, सवाई माधोपुर में सात-सात, झुंझुनूं, प्रतापगढ एवं करौली, बाडमेर में तीन-तीन, कोटा एवं टोंक में एक-एक नया कोरोना संक्रमित मामले सामने आया है।
सूत्रों ने बताया कि राज्य में अब तक अजमेर में 720, अलवर में 1110, बांसवाड़ा में 100, बारां में 74, बाड़मेर में 646, भरतपुर में 1947, भीलवाड़ा में 284, बीकानेर में 757, बूंदी में 18, चित्तौड़गढ़ में 215, चूरू में 369, दौसा में 207, धौलपुर में 817, डूंगरपुर में 481,
श्रीगंगानगर में 70, हनुमानगढ 125, जयपुर में 3838, जैसलमेर में 118, जालोर में 509, झालावाड़ में 380, झुंझुनूं में 449, जोधपुर में 3582, कोटा में 777, नागौर में 904, पाली में 1413, प्रतापगढ़ में 145, राजसमंद 362, सवाई माधोपुर में 128, सीकर में 685, सिरोही में 636, टोंक में 214, उदयपुर में 861, अन्य 155 मामले सामने आए हैं।
निदेशालय के अनुसार अब तक 10 लाख नौ हजार 195 सैम्पल लिए गए जिनमें 23 हजार 344 पोजिटिव और नौ हजार 81 हजार 938 निगेटिव रहे। राज्य में अब तक 5211 एक्टव मामले हैं जबकि 3913 लोगों की जांच रिपोर्ट नहीं आई है।