जयपुर। राजस्थान में 176 नये कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आने केे साथ ही इसकी संख्या बढकर आज 4924 पहुंच गई।
चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी जयपुर में 122 (116 जिला जेल में), उदयपुर में नौ, डूंगरपुर में 21, जोधपुर में छह, भीलवाडा में छह, अजमेर में चार, सिरोही में दो, बाडमेर, चित्तौडगढ, कोटा, पाली, भरतपुर, झुंझुनूं और सीकर में एक-एक नया कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है। विभाग के अनुसार राज्य में इस जानलेवा विषाणु से अब तक राज्य में 125 लोगों की मौत हो गई है।
विभाग के अनुसार अब तक अजमेर में 252, अलवर में 33, बांसवाडा में 68, बारां में चार, बाडमेर में 18, भरतपुर में 124, भीलवाडा में 49, बीकानेर में 41, चित्तौडगढ में 152, चूरू में 33, दौसा 32, धौलपुर मे 24, डूंगरपुर में 36, हनुमानगढ में 14, जयपुर में 1507, जैसलमेर में 47, जालोर में 69, झालावाड 48, झुंझुनूं में 54, जोधपुर में 986, बीएसएफ 48, करौली में नौ, कोटा में 319, नागौर में 158, पाली में 113, प्रतापगढ में चार, राजसमंद 33, सवाई माधोपुर में 16, सिरोही 24, सीकर मे 22, टोंक में 144, उदयपुर में 363 संक्रमित मरीज सामने आए है।
विभाग के अनुसार अब तक दो लाख 12 हजार 317 सैंपल लिए जिसमें से 4924 पाॅजिटिव दो लाख तीन हजार 770 नेगेटिव तथा 38000 की रिपोर्ट आनी बाकी हैं।
यह भी पढें
मीडियाकर्मियों व मीडिया को राहत दे सरकार : JAR
मैंगलोर से 550 प्रवासी श्रमिकों को लेकर विशेष रेलगाड़ी पहुंची जालोर
मुंबई : क्वारेंटीन सेंटर में तब्दील होगा वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम
मणिपुर सरकार ने 185 नर्सों को पश्चिम बंगाल से वापस बुलाया
आत्मनिर्भर भारत योजना में कितना सफल हो पाएगा ग्रामीण क्षेत्र
कोरोना वायरस : दो-तिहाई समय में चीन के बराबर हुआ भारत का आंकड़ा