जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के 1790 नए मामले सामने आने के बाद आज इसकी संख्या बढ़कर एक लाख 93 हजार 419 हो गई तथा 11 संक्रमितों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1888 पहुंच गया।
चिकित्सा निदेशालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार सर्वाधिक मामले राजधानी जयपुर में 335, जोधपुर में 275, बीकानेर में 251 सामने आए। इसके अलावा सीकर में 89, श्रीगंगानगर में 72, अलवर में 91, भरतपुर में51, उदयपुर में 49, अजमेर में 63, जालोर में 42, बाड़मेर में 32, भरतपुर में 51, भीलवाड़ा में 37, चूरू में 28, दौसा में 25, झुंझुनूं में 43, पाली में 41, नागौर में 52, राजसमंद में 16, सिरोही में 29, टोंक में 16, बांसवाड़ा में आठ, बारां में चार, धौलपुर में चार, डूंगरपुर में सात, सवाई माधोपुर में छह नए मामले सामने आए हैं।
रिपोर्ट के अनुसार राज्य में अब तक 36 लाख 99 हजार 339 लोगों के कोरोना जांच के लिए सैम्पल लिए गए जिसमें से 35 लाख तीन हजार 822 लोगों की रिपोार्ट नेगेटिव आई वहीं एक लाख 93 हजार 419 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। रिपोर्ट के अनुसार 2098 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी बाकि हैं तथा 15 हजार 554 एक्टिव केस बचे है।