जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के 1810 नए मामले सामने आने के साथ ही बुधवार को इसकी संख्या बढ़कर एक लाख 78 हजार 933 हो गई वहीं 14 लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 1788 पहुंच गया है।
चिकित्सा निदेशालय की ओर से आज रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार सर्वाधिक नए मामलों में राजधानी जयपुर में 349, जोधपुर में 303, अजमेर में 119, अलवर में 178, सीकर में 93 शामिल है। इसके अलावा नागौर में 78, उदयपुर में 65, बीकानेर में83, डूंगरपुर में27, कोटा में 71, पाली में 64, श्रीगंगानगर में 64, बाड़मेर में 27, बारां में 15, जालोर में 21, हनुमानगढ़ में 14, राजसमंद में 27, प्रतापगढ़, करौली एवं झुंझुनू में 11-11, टोंग में दस, सिरोही में चार, बूंदी एवं बांसवाड़ा में एक-एक नये मामले सामने आए।
प्रदेश में बुधवार को 14 संक्रमितों की मौत हो गयी। इसके साथ ही मृतकों की संख्या 1788 पहुंच गयी।
राज्य में अब तक 35 लाख 24 हजार 88 लोगों के जांच के लिए सैंपल लिये गये जिसमें से 33 लाख 43 हजार 985 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी वहीं एक लाख 78 हजार 933 पाॅजिटिव आए है इसके अलवार दो हजार 980 लोंगों की रिपोर्ट आनी शेष है वहीं राज्य में बुधवार को 19 हजार 185 एक्टिव मामले बचे है।