जयपुर। राजस्थान में 184 नये कोरोना संक्रमित सामने आने के बाद शनिवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27 हजार 973 हो गयी जबकि चार संक्रमितों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 550 पर पहुंच गया।
चिकित्सा विभाग की ओर से सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार गंगानगर में दो, कोटा में 29, सवाई माधोपुर में एक, अलवर मे 27, टोंक में तीन, बांसवाड़ा में दो, दौसा में चार, भरतपुर में 30, बाड़मेर में चार, जयपुर में 29, उदयपुर में 12, हनुमानगढ़ में दो, अजमेर में 24 और अन्य राज्यों का एक संक्रमित पाया गया है।
विभाग के अनुसार अब तक 11 लाख 75 हजार 379 नमूने लिये गये जिनमें 27 हजार 973 पोजिटिव और 11 लाख 42 हजार 148 निगेटिव हैं। 6617 एक्टिव मामले हैं। 550 लोगों की मौत हो चुकी है।