जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के 1852 नए मामले सामने आने के बाद शनिवार को इसकी संख्या बढ़कर एक लाख 84 हजार 422 हो गई वहीं 12 संक्रमितों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1826 पहुंच गया।
चिकित्सा निदेशालय की ओर से आज रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार नए मामलों में सर्वाधिक राजधानी जयपुर में 345, जोधपुर में 209, बीकानेर में 202, श्रीगंगानगर में 186, सीकर 117, अजमेर में 100, अलवर में 99 नए मामले सामने आए।
इसके अलावा अलवर में 99, बाड़़मेर में 29, भरतपुर में 31, भीलवाड़ा में 43, चित्तौड़गढ़ में 15, चूरू में 20, दौसा में 15, धौलपुर में 14, हनुमानगढ़ में 15, झालावाड़ में 10, झुंझुनूं में 45, पाली में 39, नागौर में 57, राजसमंद में 12, बारां में पांच बूंदी में पांच, जैसलमेर में सात, प्रतापगढ़ में तीन, सवाई माधोपुर में दो, सिरोही में एक, टोंक में पांच नए मामले सामने आए।
राज्य में आज अब 36 लाख नौ हजार 151 लोगों के सैम्पल जांच हेतु लिए गए जिसमें से एक लाख 84 हजार 422 पाॅजिटिव, 34 लाख 22 हजार 631 नेगेटिव मामले तथा एक्टिव मामले 17 हजार एक सौ है तथा दो हजार 98 लोगों की रिपोर्ट आनी शेष हैं।