जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के 1859 नए मामले सामने आने के साथ ही सोमवार को इसकी संख्या बढ़कर दो लाख 13 हजार 169 हो गई वही नौ संक्रमितों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 1998 पहुंच गया है।
चिकित्सा निदेशालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार सर्वाधिक मामले राजधानी जयपुर में 345, जोधपुर में 248, बीकानेर में 198, अजमेर में 109, अलवर में 107, सामने आए हैं।
इसके अलावा श्रीगंगानगर में 61, हनुमानगढ में 65, उदयपुर में 38, जालोर में 81, कोटा में 70, पाली में 69, नागौर में 68, नागौर में 68, सीकर में 68, चित्तौडगढ में 26, बारां में 10, बाड़मेर में 27, भरतपुर में 27, भीलवाड़ा में 21, बूंदी में 15, चूरू में 39, दौसा में 15, जैसलमेर में 15, झुंझुनूं में 38, राजसमंद में 20, सिरोही मे 18, डूंगरपुुर में सात झालावाड़ में चार, सवाई माधोपुर में तीन, धौलपुर में पांच, करोली में तीन नए मामले सामने आए हैं।
राज्य में अब तक 38 लाख 96 हजार 209 लोगों के सैम्पल कोरोना जांच के लिए गए जिसमें से 36 लाख 82 हजार 224 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई जबकि 816 लोगो की रिपोर्ट आनी बाकि हैं। इसके अलावा 16 हजार 542 केस है।