जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के 1902 नए मामले सामने आने के साथ ही मंगलवार को इसकी संख्या बढ़कर दो लाख 15 हजार 71 हो गई वही 10 संक्रमितों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा दो हजार पार हो गया है।
चिकित्सा निदेशालय की ओर से आज जारी रिपोर्ट के अनुसार सर्वाधिक राजधानी जयपुर में 379, जोधपुर में 278, बीकानेर में 110, अजमेर में 210, अलवर में 145, कोटा में 119 नए मामले सामने आए हैं।
इसके अलावा श्रीगंगानगर में 76, उदयपुर में 55, नागौरमें 78, सीकर में 83, हनुमानगढ में 32,पाली में 41, राजसमंद में आठ सवाई माधोपुर में 13, सिरोही में तीन, चित्तौडगढ़ में 25, चुरू में 25, सिरोही में तीन एवं टोंक में चार नये मामले सामने आए।
राज्य में 39 लाख 21 हजार 623 नए मामले सामने आए जिसमें से 37 लाख तीन हजार 657 नेगेटिव केस आए जबकि 2895 लोगों की रिपोर्ट आनी शेष है। इसके अलावा 16 हजार 725 एक्टिव केस है। राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से मरने वालो की संख्या दो हजार आठ हो गई है।