जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप रुकने का नाम नहीं ले रहा है और रविवार को करीब दो सौ नये मामले सामने आए, जिससे इसके संक्रमितों की संख्या लगभग 29 हजार हो गई वहीं तीन मरीजों की और माैत हो जाने से मृतकों की संख्या भी 556 पहुंच गई।
चिकित्सा विभाग की आज सुबह साढ़े दस बजे जारी रिपोर्ट के अनुसार सुबह प्रदेश में कोरोना के 193 नए मामले सामने आए। इससे कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 28 हजार 693 पहुंच गई जबकि अजमेर में दो एवं प्रतापगढ़ में एक कोरोना मरीज की मौत हो जाने से प्रदेश में इससे मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 556 हो गई।
नए मामलों में सर्वाधिक धौलपुर में 47 मामले सामने आए। इसी तरह अजमेर में 34, कोटा 29, अलवर में 19, नागौर 12, जयपुर एवं हनुमानगढ़ दस-दस, उदयपुर नौ, सवाईमाधोपुर में चार, झुंझुनूं एवं बांसवाड़ा में तीन-तीन, झालावाड़ दो, चूरू, टोंक, भीलवाड़ा, बाड़मेर एवं बारां में एक-एक नया मामला सामने आया। इसके अलावा छह नए मामले राज्य के बाहर के लोगों के शामिल हैं।
इससे जयपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4293 हो गई। इसी तरह अजमेर में 1051, अलवर में 1669, बांसवाड़ा 114, बारां 79, बाड़मेर 857, भीलवाडा 351, चूरु 500, धौलपुर 954, हनुमानगढ़ 156, झालावाड़ 395, झुंझुनूं 497, कोटा 1015, नागौर 1078, सवाईमाधोपुर 148, टोंक 225 एवं उदयपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 967 पहुंच गई। इसके अलावा राज्य में बाहर के लोगों के संक्रमितों की संख्या भी बढ़कर 177 हो गई।
हालांकि राज्य में सर्वाधिक कोरोना संक्रमितों की संख्या 4528 जोधपुर में हैं जबकि सबसे कम 36 कोरोना मरीज बूंदी जिले में हैं। जोधपुर एवं जयपुर के बाद भरतपुर में भी कोरोना मरीजों की संख्या में काफी वृद्धि हुई और संक्रमितों की संख्या 2216 पहुंच गई।
इसके अलावा राज्य में अब तक पाली में 1843, बीकानेर 1335, चित्तौड़गढ 216, दौसा 235, डूगरपुर 105, जैसलमेर 126, जालोर 761, करौली 166, प्रतापगढ 157, राजसमंद 444, सीकर 730 एवं सिरोही में 740 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं।
राज्य में कोरोना जांच के लिए अब तक 12 लाख चार हजार 676 सैंपल लिए गए जिनमें 11 लाख 69 हजार 662 की रिपोर्ट नकारात्मक मिली जबकि 6321 की रिपोर्ट अभी आनी शेष है। प्रदेश में अब तक 21 हजार 266 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 20 हजार 574 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।