जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 204 नए मामले सामने आने के बाद शनिवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19 हजार 256 हो गई वहीं तीन मरीजों के दम तोडने के साथ ही मृतकों की संख्या 443 पहुंच गई है।
चिकित्सा निदेशालय की ओर से आज सुबह जारी रिपोर्ट में सर्वाधिक नये मामले बाडमेर में 36, बीकानेर में 25, नागौर में 23, धौलपुर एवं पाली में 21-21, राजधानी जयपुर में 17, डूंगरपुर में 13, जालोर एवं झुंझुनूं में 11-11, कोटा में आठ, उदयपुर में चार, भरतपुर, दौसा एवं करौली में तीन-तीन, राजसमंद एवं सवाई माधोपुर में एक-एक नया कोरोना संक्रमित सामने आए है।
राज्य में अब तक अजमेर में 561, अलवर में 602, बांसवाडा में 99, बारां में 67, बाडमेर में 428, भरतपुर में 1708, भीलवाडा में 264, बीकानेर में 414,, बूंदी में 15, चित्तौडगढ में 211, चुरू में 331, दौसा में 169, धौलपुर में 722, डूंगरपुर में 461, श्रीगंगानगर में 59, हनुमानगढ 80, जयपुर में 3456, जैसलमेर में 115, जालोर में में 320, झालावाड में 375, झुंझुनूं में 386, जोधपुर में 2919, कोटा में 722, नागौर में 693, पाली में 1167, प्रतापगढ 74, राजसमंद 275, सवाई माधोपुर 109, सीकर में 597, सिरोही में 546, टोंक में 202, उदयपुर में 756, अन्य राज्य से 130 संक्रमित मरीज सामने आए।
राज्य में आज तीन संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। इसके बाद इस वैश्विक महामारी से मृतकों की संख्या 443 पहुंच गई है। राज्य में अब तक आठ लाख 69 हजार 602 लोगों के सैंपल लिए गए जिसमे से आठ लाख 46 हजार 953 नेगेटिव आए वहीं 19 हजार 256 पाॅजिटिव मामले सामने आए। 3393 की जांच रिपोर्ट शेष है वहीं 3461 एक्टिव मामले हैं।