जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के 2151 नए मामले सामने आने के साथ ही बुधवार को इसकी संख्या बढ़कर एक लाख 50 हजार 467 हो गई वहीं 16 संक्रमितों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 1590 पहुंच गया है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सर्वाधिक मामलों में राजधानी जयपुर में 473, जोधपुर में 329, बीकानेर में 261 केस सामने आए। इसके अलावा, अलवर में 185, उदयपुर में 126, अजमेर में 90, बांसवाड़ा में 10, बारां में 6, बाड़मेर में 11, भरतपुर में 31, भीलवाड़ा में 120, बूंदी में 7, चित्तौड़गढ़ में 31, चुरू में 18, दौसा में 16, धौलपुर में 11, डूंगरपुर में 46, गंगानगर में 33 संक्रमित केस मिले हैं।
इसके अलावा हनुमानगढ़ में एक, जैसलमेर में 11, जालौर में 29, झालावाड़ में 15, झुंझुनूं में 18, करौली में 12, कोटा में 37, नागौर में 21, पाली में 50, प्रतापगढ़ में 4, राजसमंद में 32, सवाईमाधोपुर में 15, सीकर में 64, सिरोही में 28, टोंक में 10 नये मामले सामने आए हैं।
प्रदेश में आज 16 कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने दम तोड़ा। इनमें अजमेर, बांसवाड़ा, भरतपुर, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जालौर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, पाली, सीकर, टोंक एवं उदयपुर में एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई। इसके साथ ही इससे मरने वालो की संख्या 1590 पहुंच गयी है।
प्रदेश में अब तक 32 लाख 67 हजार 575 लोगों के सैंपल जांचे जा चुके हैं जिनमें से 31 लाख 12 हजार 877 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। इनमें एक लाख 50 हजार 467 पॉजिटव मिले हैं जिसमें से एक लाख 27 हजार 526 लोग रिकवर हो चुके हैं तथा एक लाख 26 हजार 476 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब राज्य में 21 हजार 351 एक्टिव केस बचे हैं।