जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के आज 226 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31 हजार 599 पहुंच गई वहीं चार और मरीजों की माैत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 581 हो गई।
चिकित्सा विभाग के अनुसार नये मामलों में सर्वाधिक 59 मामले जोधपुर में सामने आये हैं। इसके अलावा अलवर में 52, अजमेर 32, जयपुर में 24, कोटा 21, हनुमानगढ़ दस, झुंझुनूं एवं भरतपुर में आठ-आठ, दौसा चार, गंगानगर तीन, बूंदी एवं बांसवाड़ा में दो-दो तथा बारां में एक नया मामला सामने आया।
नये मामलों से जोधपुर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5002 पहुंच गई। इसी तरह अजमेर 11292, बांस्वाड़ा 117, बारां 81, भरतपुर 2215, बूंदी 40, दौसा 267, गंगानगर 115, हनुमानगढ 177, जयपुर 4470, झुंझुनूं 511 एवं कोटा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1120 हो गई।
राज्य के बीकानेर जिले में तीन एवं अलवर में एक कोरोना मरीज की और मौत हो जाने से बीकानेर में इससे मरने वालों की संख्या 27 एवं अलवर में नौ हो गई वहीं प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 581 पहुंच गई।
प्रदेश में कोरोना की जांच के लिए अब तक 12 लाख 70 हजार 376 सैंपल लिए गये जिनमें 12 लाख 32 हजार 900 की रिपोर्ट नकारात्मक मिली जबकि 5877 की रिपोर्ट अभी आनी शेष है। राज्य में अब तक 22 हजार 889 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और इनमें 22 हजार 73 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। अब 8129 एक्टिव मामले हैं।