जयपुर। राजस्थान में 26 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आने केे साथ ही शुक्रवार को इसकी संख्या बढकर 3453 पहुंच गई है जबकि अब तक इससे मरने वाले लोगों का आंकडा सौ पार हो गया है।
चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी जयपुर में छह, कोटा में आठ, पाली में पांच, उदयपुर में दो, झालावाड में दो, अजमेर में दो तथा अलवर में एक नया कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है।
इस बीच राज्य में आज एक और कोरोना पाॅजिटिव मरीज की मृत्यु हो गई। इसके साथ ही इस जानलेवा विषाणु से अब तक राज्य में सौ लोगों की मौत हो गई है।
विभाग के अनुसार अब तक अजमेर में 189, अलवर में 19, बांसवाडा में 66, बारां एक, बाडमेर में तीन, भरतपुर में 116, भीलवाडा में 39, बीकानेर में 38, चित्तौडगढ में 116, चूरू में 14, दौसा 21, धौलपुर मे 21, डूंगरपुर में नौ, हनुमानगढ में 11, जयपुर में 1117, जैसलमेर में 35, जालोर चार, झालावाड 47, झुंझुनूं में 42, जोधपुर में 842, बीएसएफ 22, करौली में चार, कोटा में 231, नागौर में 119, पाली में 55, प्रतापगढ में चार, राजसमंद सात, सवाई माधोपुर में नौ, सिरोही एक, सीकर मे आठ, टोंक में 136, उदयपुर में 22 संक्रमित मरीज सामने आये है।
विभाग के अनुसार अब तक एक लाख 45 हजार 510 सैंपल लिए जिसमें से 3453 पाॅजिटिव एक लाख 39 हजार 830 नेगेटिव तथा दो हजार 227 की रिपोर्ट आनी बाकी हैं।
यह भी पढें
महाराष्ट्र में दर्दनाक हादसा : मालगाड़ी से कट कर 15 मजदूरों की मौत
अजमेर में दो नए कोरोना पाॅजिटिव मरीज, आंकडा बढकर 189
राजस्थान में कोरोना संक्रमित की संख्या 3453 पहुंची, एक मौत
इस कारण सिरोही में शुरू किया गया कोरोना पीड़ित का उपचार
अजमेर : नशे की हालत में धमका रहे थे खाकी वर्दी वाले, वीडियो वायरल
हिना में काम करना चाहती थी करिश्मा कपूर