जयपुर। राजस्थान में 267 नये कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आने केे साथ ही इसकी संख्या बढकर आज 6497 पहुंच गई वहीं अब तक 153 लोगों की मौत हो गई।
चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी जयपुर में 29, जोधपुर में 21, अजमेर में छह, बांसवाडा में नौ, बाडमेर में 14, भरतपुर में चार, भीलवाडा में सात, चूरू में चार, धौलपुर में आठ, डूंगरपुर में 27, जैसलमेर में तीन, जालोर में छह, झुंझुनूं में छह, कोटा में 20, नागौर में 27, पाली में 30, सीकर में आठ, सिरोही में 18, उदयपुर में 12, दौसा एवं प्रतापगढ में दो-दो तथा राजसमंद, बीकानेर एवं चित्तौडगढ में एक-एक करोनो संक्रमित मरीज सामने आए हैं।
विभाग के अनुसार राज्य में दो और कारोना संक्रमित मरीज की आज मौत हो गई। इस जानलेवा विषाणु से अब तक राज्य में 153 लोगों की मौत हो गई है।
विभाग के अनुसार अब तक अजमेर में 279, अलवर में 40, बांसवाडा में 84, बारां मे पांच, बाडमेर में 70, भरतपुर में 134 भीलवाडा में 99, बीकानेर में 72, चित्तौडगढ में 169, चूरू में 64, दौसा 41, धौलपुर में 36, डूंगरपुर में 302, गंगानगर में एक, हनुमानगढ में 14, जयपुर में 1715, जैसलमेर में 64, जालोर में 136, झालावाड 52, झुंझुनूं में 77, जोधपुर में 1163, बीएसएफ 48, करौली में 10, कोटा में 359, नागौर में 256, पाली में 257, प्रतापगढ में 12 राजसमंद 69 सवाई माधोपुर में 17, सीकर में 77, सिरोही 96, टोंक में 156 उदयपुर में 445 संक्रमित मरीज सामने आए हैं।
विभाग के अनुसार अब तक दो लाख 87 हजार 164 सैंपल लिए जिसमें से 6494, पाॅजिटिव दो लाख 77 हजार 744 नेगेटिव तथा दो हजार 926 की रिपोर्ट आनी बाकी हैं। इसके अलावा राज्य में कुल एक्टिव केस दो हजार 661 है।