जयपुर। राजस्थान में 269 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आने केे साथ ही इसकी संख्या बढकर आज 9100 पहुंच गई तथा पांच लोगों की मौत हो गई है।
चिकित्सा विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में कोरोना के 269 नए मामले सामने आए हैं जिससे कोरोना संक्रमितों की संख्या 9100 पहुंच गई। कोरोना से पांच और लोगों की मौत हो जाने से इस महामारी से मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 199 हो गई।
चिकित्सा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार नए संक्रमित मामलों में पाली में 52, भरतपुर में 44, जयपुर में 36, जोधपुर में 32, बारां में 27, सीकर में 12, कोटा में 11, उदयपुर में 10, चूरू और अजमेर में सात-सात, अलवर में छह, झुंझुनू में छह, झालावाड़ और सिरोही में पांच-पांच, डूंगरपुर में तीन, भीलवाड़ा और दौसा में दो-दो, राजसमंद और टोंक मे एक-एक नया संक्रमित मरीज सामने आया है।
विभाग के अनुसार राज्य में आज पांच कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई। इसमें तीन जयपुर के, एक बीकानेर तथा एक मरीज बारां का शामिल है। राज्य में अब तक इस जानलेवा विषाणु से मृतकों की संख्या बढकर 199 हो गई है।
राज्य में अब तक चार लाख नो हजार 777 जांच के लिए सैंपल प्राप्त हुए जिनमें तीन लाख 96 हजार 789 की रिपोर्ट नकारात्मक मिली है जबकि 4008 की रिपोर्ट आनी शेष हैं। हालांकि प्रदेश में अब तक 6040 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं तथा इनमें 5325 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी भी दी जा चुकी है।