जयपुर। राजस्थान में 287 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आने केे साथ ही इसकी संख्या बढकर सोमवार को 12 हजार 981 हो गई वहीं 9 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकोें की संख्या 301 पहुंच गई है।
चिकित्सा विभाग द्वारा देर शाम जारी रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक पाली में 46, जयपुर में 41, अलवर में 38, धौलपुर में 33, जोधपुर में 20, सीकर में 19, सिरोही में 20, अजमेर में पांच, सवाई माधोपुर में पांच, करौली दो, कोटा तीन जालोर में नौ, झुंझुनूं में 18, बाड़मेर में 10, जालोर में नौ, श्रीगंगानगर छह, हनुमानगढ में सात, चूरू, कोटा में तीन तीन, भरतपुर, भीलवाडा, नागौर में दो, बीकानेर दो-दो, बूंदी दौसा, टोंक में एक-एक नया कोरोना मरीज सामने आया।
विभाग के अनुसार अब तक अजमेर में 415, अलवर में 250, बांसबाड़ा में 90, बारां में 62, बाड़मेर में 122, भरतपुर में 937, भीलवाड़ा में 187, बीकानेर में 121, बूंदी में नौ, चित्तौड़गढ़ में 199, चूरू में 187, दौसा 83, धौलपुर मे 110, डूंगरपुर में 388, श्रीगंगानगर में 20, हनुमानगढ़ में 34, जयपुर में 2505, जैसलमेर में 81, जालोर में 193, झालावाड़ में 342, झुंझुनूं में 214, जोधपुर में 2151, करौली में 39, कोटा में 544, नागौर में 538, पाली में 749, प्रतापगढ़ में 14, राजसमंद 166, सवाई माधोपुर में 55, सीकर में 364, सिरोही में 279, टोंक में 180, उदयपुर में 600 संक्रमित मरीज सामने आए हैं।
विभाग के अनुसार अब तक छह लाख नौ हजार 296 सैंपल लिए गए जिसमें से 12981 पाॅजिटिव तथा पांच लाख 94 हजार 991 निगेटिव रहे जबकि 1324 की रिपोर्ट आनी है। इनमें 2895 एक्टिव मामले हैं।
बाड़मेर में चिकित्सक कोरोना संक्रमित
बाड़मेर के राजकीय अस्पताल के डॉ गोरधन चौधरी काेरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है यहां अब तक 142 पोजिटिव हो गए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने बताया कि सोमवार को नौ मामले सामने आए। सभी बीसीएमओ सिवाना के क्षेत्र हैं। जबकि मोखंडी गांव के पांच, सिलोर के दो और रानी देशीपुरा के हैं। रविवार को जिले में छह सीमा सुरक्षा बल के जवानों सहित 11 मामले सामने आए थे।
धौलपुर में कोरोना के 33 संक्रमित मिले
धौलपुर जिले में सोमवार को 33 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं जिससे यहां कुल 188 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो गए हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गोपाल गोयल ने बताया कि सोमवार को मिली जांच रिपोर्टों में 33 कोरोना पॉजिटिव आए हैं, जिनमें अधिकतर धौलपुर तथा राजाखेड़ा के हैं। बाड़ी की दो महिलाएं कोरोना पॉजिटिव आई हैं।
धौलपुर में पुलिस ने एएसपी बचन सिंह मीणा के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। पुलिस ने शक्ति बढ़ाते हुए बिना कारण घूम रहे लोगों को खदेड़ दिया।
अलवर में कोरोना संक्रमण के 38 और मामले
अलवर जिले में आज कोरोना संक्रमण के 38 नए मामले सामने आए जिससे पोजिटिव का आंकड़ा 300 पार कर गया।
अलवर जिले के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र भिवाड़ी में अब तक 76 मामले सामने आ चुके हैं और यह हाई रिस्क जोन बनता जा रहा है। सुबह जारी रिपोर्ट में चार लोग फिर से संक्रमित हुए हैं। इन मामलों में चार रिपीट हुए हैं।
अलवर जिले के भिवाड़ी पुलिस लाइन थाना के तीन सिपाही संक्रमित हुए हैं। भिवाड़ी पुलिस लाइन में अब तक 18 पुलिसकर्मियों के सैंपल लिए गए जिनमें तीन मामले सामने आए हैं। इसी तरह भिवाडी में भी छह मामले सामने आए हैं। ये पुलिसकर्मी दिल्ली स्थित एयरपोर्ट से आने जाने वाले प्रवासी लोगों के साथ ड्यूटी पर तैनात थे।
इसी तरह आरएसी राजस्थान आर्म्ड कंपनी के 4 जवान और कोरोनावायरस से संक्रमित हैं इससे पहले आठ कोरोना वायरस से पीड़ित पाए गए थे। अलवर शहर में बैंक कॉलोनी में तीन मामले सामने आए हैं। ये सभी एक ही परिवार के है। तसिंग में एक, लिवारी में एक श्यामपुरा थानागाजी, सहित चार जनों के कोरोनावायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।