जयपुर। राजस्थान में 305 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आने केे साथ ही इसकी संख्या बढकर सोमवार को 5507 पहुंच गई वहीं अब तक 138 लोगों की मौत हो गई।
चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी जयपुर में 47, डूंगरपुर में 64, जोधपुर में 35, भीलवाडा में 25, उदयपुर में 21, जालोर में 25, जैसलमेर में 12, बाडमेर में 11, राजसमंद में 10, भरतपुर में छह, बीकानेर में छह, सीकर एवं सिरोही में छह-छह, चित्तौडगढ एवं दौसा में पांच-पांच, बांसवाडा में चार, पाली में चार, धौलपुर में तीन, कोटा, नागौर, झुंझुनूं एवं टोंक में दो-दो, अजमेर एक एवं बीएसएफ में एक नया कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है।
विभाग के अनुसार आज जयपुर में दो, उदयपुर, जालोर, कोटा, नागौर एवं पाली में एक-एक कोरोना पाॅजिटिव मरीज की मौत हो गई। राज्य में इस जानलेवा विषाणु से अब तक राज्य में 138 लोगों की मौत हो गई है।
विभाग के अनुसार अब तक दो लाख 43 हजार 476 सैंपल लिए जिसमें से 5507 पाॅजिटिव दो लाख 34 हजार 165 नेगेटिव तथा तीन हजार 936 की रिपोर्ट आनी बाकी हैं। इसके अलावा राज्य में कुल एक्टिव केस एक हजार 890, रिकवर केस तीन हजार 068 तथा दो हजार 666 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
यह भी पढें
लॉकडाउन 4 : हवाई, मेट्रो और रेल यात्रा पर प्रतिबंध, कुछ फैसले राज्यों पर छोडे
गंभीर, हरभजन, युवराज ने शाहिद आफरीदी को दिया मुंहतोड़ जवाब
AAP MLA प्रकाश जारवाल को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा
कोरोना संकट : राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की अवधि में 31 मई तक इजाफा
चलो, कोरोना जैसे संकटकाल में भी थोडा मुस्कुरा लें
हर क्षेत्र में निजी कंपनियों को एंट्री, मनरेगा, स्वास्थ्य का बजट बढ़ेगा
एक्सरसाइज-योग और तनावमुक्त जीवनशैली से आप ब्लड प्रेशर पर नियंत्रण पा सकते हैं
लीची रोग प्रतिरोधक, एक व्यक्ति खा सकता है नौ किलो लीची