जयपुर। राजस्थान में कोरोना के 17 संक्रमितों की गुरूवार को मौत हो गई वही 315 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13 हजार 857 पहुंच गई है।
चिकित्सा विभाग द्वारा आज जारी रिपोर्ट के अनुसार गुरूवार को राज्य में 17 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई इसमे सबसे अधिक छह भरतपुर में, बाडमेर, बीकानेर, जयपुर एवं जोधपुर में दो-दो, चित्तौडगढ, चूरू और कोटा में एक-एक की मौत शामिल है।
सबसे अधिक भरतपुर में 92, राजधानी जयपुर में 46, जोधपुर में 29, पाली में 33, सीकर में 14, सिरोही में 11, अलवर, झुंझुनूं में 10-10, दौसा में सात, झालावाडा, अजमेर में पांच-ं पांच, बाडमेर में सात, जालोर में छह, नागौर चूरू में चार,-चार, भीलवाडा, डूंगरपुर, कोटा में तीन-तीन, बांसवाडा, राजसमंद, टोंक, सवाई माधोपुर में में दो -दो, धौलपुर में एक नया कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है।
विभाग के अनुसार अब तक अजमेर में 436, अलवर में 315, बांसवाड़ा में 90, बारां में 62, बाड़मेर में 156, भरतपुर में 1129 भीलवाड़ा में 201, बीकानेर में 146, बूंदी में 10, चित्तौड़गढ़ में 202, चूरु में 212, दाैसा में 97, धौलपुर में 243, डूंगरपुर में 393, गंगानगर में 31, हनुमानगढ़ में 45, जयपुर में 2702, जैसलमेर में 81, जालौर में 204, झालावाड़ में 351, झुंझुनूं में 267, जोधपुर में 2254, करौली में 46, कोटा में 549, नागौर 571, पाली में 853, प्रतापगढ़ में 14, राजसमंद में 170, सवाई माधोपुर में 66, सीकर में 410, सिरोही में 322, टोंक में 187 और उदयपुर में 629 संक्रमित हैं।
राज्य में अब तक कोरोना जांच के लिए छह लाख 54 हजार 816 लोगों के सैंपल लिए गए, इनमें 13 हजार 857 पोजिटिव और छह लाख 36 हजार 216 निगेटिव पाये गये। इसक अलावा 4743 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी शेष है एवं राज्य में अब तक 2785 एक्टिव मामले हैं।