जयपुर। राजस्थान में 326 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के बाद इसकी संख्या बढ़कर आज 13 हजार 542 हो गई तथा पांच और संक्रमित मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 313 पहुंच गई।
चिकित्सा विभाग द्वारा आज रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक राजधानी जयपुर में 60, धौलपुर में 55, जोधपुर में 35, भरतपुर में 29, पाली में 34, चूरू में 17, नागौर में 16, झुंझुनूं में 15, बाडमेर में 12, बीकानेर में आठ, अजमेर में छह, भीलवाडा में पांच, उदयपुर में पांच, सीकर में चार, सवाई माधेपुर एवं सिरोही में तीन-तीन अलवर, दौसा, हनुमानगढ में दो-दो, चित्तौडगए, डूंगरपुर, झालावाड, करौली, कोटा में एक-एक नया कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है।
विभाग के अनुसार राज्य मेें अब तक कुल छह लाख 22 हजार 234 लोगों के सैंपल लिए, जिनमें 13216 पाॅजिटिव तथा छह लाख छह हजार 279 नेगेटिव आए। राज्य में 2839 लोगों की रिपोर्ट आनी शेष है जबकि 2946 ऐक्टिव मामले हैं।