जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के 3314 नए मामले सामने आने के बाद मंगलवार को इसकी संख्या बढ़कर दो लाख 50 हजार 482 हो गई वहीं 19 संक्रमितों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 2200 पहुंच गया।
चिकित्सा निदेशालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार सर्वाधिक मामले राजधानी जयपुर में 656, जोधपुर में 471, अजमेर में 275, अलवर में 232, कोटा में 320, पाली मेें 165, नागौर में 156, उदयपुर में 134, बीकानेर में 113 एवं टोंक में 100 नए मामले सामने आये हैं।
इसके अलावा भरतपुर में 90, बांसवाडा में 10, बारां में 46, हनुमानगढ़ में 58, भरतपुर में 90, भीलवाड़ा में 59, बूंदी में 38, बाड़मेर में 12, चित्तौडगढ़ में 13, हनुमानगढ़ में 58, चूरू में 23, झुंझुनूं में 35, राजसमंद में 16, सवाई माधोपुर में 56, सीकर में 87, सिरोही में 18, दौसा में नौ, धौलपुर में पांच, प्रतापगढ़ में आठ, करौली में चार नए मामले सामने आए हैं।
रिपोर्ट के अनुसार राज्य में आज 19 संक्रमितों की मौत के साथ ही इस वैश्विक महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2200 हो गई हैं। राज्य में एक्टिव मामले में 25 हजार 197 हो गए हैं। राज्य में अब तक 42 लाख 25 हजार 732 लोगों की कोरोना की जांच के लिए सैम्पल लिए जा चुके हैं इसमें से 39 लाख 73 हजार 287 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है वहीं 1963 लोगों की रिपोर्ट आनी शेष है।