जयपुर। राजस्थान में 333 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आने केे साथ ही इसकी संख्या बढकर आज 12401 हो गई वहीं दस और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 282 पहुंच गई है।
चिकित्सा विभाग द्वारा शनिवार रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक जोधपुर में 75, पाली में 62, भरतपुर में 39, जयपुर में 27, धौलपुर में 14, सीकर में 16, सिरोही में 13, अजमेर मं 11, झुंझुनूं में 12, जालोर में आठ, चूरू, दौसा में सात-सात, बाडमेर में पांच, अलवर, डूंगरपुर, करौली, कोटा, उदयपुर तीन-तीन, जैसलमेर, झालावाड,टोंक में दो-दो, भीलवाडा, श्रीगंगानगर, सवाई माधोपुर में एक-एक नया कोरोना संक्रमित सामने आया है।
विभाग के अनुसार अब तक अजमेर में 415, अलवर में 250, बांसवाडा में 90, बारां में 62, बाडमेर में 122, भरतपुर में 937, भीलवाडा में 187, बीकानेर में 121, बूंदी में नौ, चित्तौडगढ में 199, चूरू में 187, दौसा 83, धौलपुर में 110, डूंगरपुर में 388, श्रीगंगानगर में 20, हनुमानगढ में 34, जयपुर में 2505, जैसलमेर में 81, जालोर में 193, झालावाड 342, झुंझुनूं में 214, जोधपुर में 2151, करौली में 39, कोटा में 544, नागौर में 538, पाली में 749, प्रतापगढ में 14, राजसमंद 166, सवाई माधोपुर में 55, सीकर में 364, सिरोही 279, टोंक में 180, उदयपुर में 600 संक्रमित मरीज सामने आए हैं।
विभाग के अनुसार अब तक पांच लाख 84 हजार 954 सैंपल लिए गए जिसमें से 12401, पाॅजिटिव पांच लाख 69 हजार 401 नेगेटिव तथा 3239 की रिपोर्ट आनी बाकी हैं। इसके अलावा राज्य में एक्टिव की 2782 संख्या है।