जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के आज 339 नए मामले सामने आए और इसके पांच और मरीजों की मौत हो गई।
चिकित्सा विभाग की सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में कोरोना के नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32 हजार 673 पहुंच गई वहीं पांच लोगों की मौत होने इससे मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 588 हो गई।
नये मामलों में सर्वाधिक 105 मामले जोधपुर जिले में सामने आए हैं जिससे वहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5260 पहुंच गई। इसी तरह अलवर में 92, जयपुर 51, कोटा 43, अजमेर 30, बारां 10, बासंवाड़ा एवं सवाईमाधोपुर में तीन-तीन, दौसा, डूंगरपुर, झालावाड़ एवं झुंझुनूं में एक-एक नया मामला सामने आया।
इससे राजधानी जयपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4582 हो गई जबकि अजमेर में 1338, अलवर में 2186, बांसवाड़ा 120, दोसा 271, डूंगरपुर 116, झालावाड़ 432, झुंझुनूं 512, कोटा 1161 एवं सवाईमाधोपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 165 पहुंच गई।
प्रदेश में कोरोना जांच के लिए अब तक 12 लाख 98 हजार 218 लोगों के सैंपल लिए गए जिनमें 12 लाख 59 हजार 602 की रिपोर्ट नकारात्मक मिली। राज्य में अब तक 23 हजार 498 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 22 हजार 598 को अस्पताल छुट्टी मिल चुकी है।