जयपुर। राजस्थान में 35 नये कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के बाद बुधवार को इसकी संख्या बढकर 3193 पहुंच गयी तथा एक व्यक्ति की मौत हो गयी।
चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य की राजधानी जयपुर में 22, पाली में सात, डूंगरपुर में दो, अजमेर में दो, चित्तौडगढ एवं अलवर में एक-एक नया कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है।
इस बीच सवाई माधोपुर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। विभाग के अनुसार राज्य में इन जानलेवा विषाणु से अब तक 90 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है।
विभाग के अनुसार अब तक अजमेर में 179, अलवर में 14, बांसवाडा में 66, बांरा एक, बाडमेंर में तीन, भरतपुर में 115, भीलवाडा में 39, बीकानेर में 38, चित्तौडगढ में 100, चुरू में 14, दौसा 21, धौलपुर मे 15, डूंगरपुर में नौ, हनुमानगढ में 11, जयपुर में 1069, जैसलमेर में 35, झालावाड 42, झुंझुनू में 42, जोधपुर में 762, करौली में तीन, कोटा में 221, नागौर में 119,, पाली मे 35, प्रतापगढ में चार, राजसमंद पांच, सवाई माधोपुर में आठ, सीकर मे सात, टोंक में 136, उदयपुर में 15 पाॅजिटिव मरीज सामने आये है।
विभाग के अनुसार अब तक एक लाख 34 हजार 987 सैंपल लिए जिसमें से 3193 पाॅजिटिव एक लाख 28 हजार 297 नेगेटिव तथा तीन हजार 497 की रिपोर्ट आनी बाकी हैं।
धौलपुर में दो साल की बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव
राजस्थान के घौलपुर जिले में कोरोना के दो पॉजिटिव मरीज और मिलने के बाद हड़कंप की स्थिति है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि जयपुर से आज मिली रिपोर्टों के बाद बसेड़ी के गांव नगला दरवेशा की काव्या (दो) को कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आई है। काव्या कुछ दिन पहले ही मुरैना जिले के कैलारस से लौट कर आई थी और सीएचसी बसेडी में उसका सैंपल लिया गया था।
सूत्रों न बताया कि जिले में पहली बार बाडी भी अब कोरोना के निशाने पर आ गई है। मोहल्ला गुम्मट के प्रकाश की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। प्रकाश कुछ दिन पहले आगरा से लौटकर आया था। इसके बाद बाड़ी के सामान्य चिकित्सालय में इसकी जांच हुई जिसकी रिपोर्ट आज मिली है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 17 हो गई है। निरंतर बढ़ती संख्या के कारण नागरिकों के साथ प्रशासन और चिकित्सा विभाग में हड़कंप की स्थिति है।
यह भी पढें
अजमेर के दरगाह थाना क्षेत्र के बाद लोहाखान तक पहुंचा ‘कोरोना’
राजस्थान में कोरोना संक्रमित की संख्या 3193, एक की मौत
कांस्टेबल पत्नी की हत्या करने वाला हेड कांस्टेबल ने खुद को गोली मारी
देश के चार राज्यों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 30 हजार के पार
पेट्रोल पर 10 रुपए और डीजल पर 13 रुपए उत्पाद शुल्क बढ़ा
पीपल पूर्णिमा पर लगा कोरोना का ‘ग्रहण’
देश में कोरोना के रिकार्ड 2958 नए मामले, मृतकों की संख्या बढकर 1694
ब्रिटेन में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या इटली से अधिक
कोरोना से विश्व में 36.62 लाख संक्रमित, 2.57 लाख की मौत