जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के 350 नए मामले सामने आने के साथ ही इसकी संख्या बढकर गुरूवार 18 हजार 662 पहुंच गई वहीं नौ मरीजों की और मौत होने के साथ ही मृतकों की संख्या 430 हो गई है।
चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार सर्वाधिक संक्रमित मरीज जोधपुर में 43, भरतपुर में 38, बाडमेर में 32, राजधानी जयपुर में 28, अलवर एवं पाली में 26-26, उदयपुर में 22, नागौर में 16, सिरोही में 15, बीकानेर में 14, धौलपुर, हनुमानगढ एवं राजसमंद में 10-10, जालोर में नौ, अजमेर में आठ, भीलवाडा में सात, करौली में छह, जैसलमेर, दौसा में तीन-तीन, झुंझुनूं में दो, बूंदी, चूरू, सवाई माधोपुर एवं सीकर में एक-एक तथा अन्य राज्य में पांच मामले सामने आए हैं।
राज्य में आज नौ और संक्रमित मरीज की मौत हो गई। इन्हें मिलाकर राज्य में मृतकों की संख्या 430 पहुंच गई है।राज्य में अब तक आठ लाख 54 हजार 274 जांच हेतु सैंपल लिए गए जिसमें से 18 हजार 662 पाॅजिटिव, आठ लाख 32 हजार 738 नेगेटिव आये। इसके अलावा 2874 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी शेष है तथा 3284 ऐक्टिव मामले हैं।