जयपुर। राजस्थान में 38 नये कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के बाद मंगलवार को इसकी संख्या बढकर 3099 पहुंच गई तथा पांच लोगों की मौत हो गई है।
चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी जयपुर में 14, जोधपुर में चार, चित्तौडगढ में नौ टोंक में दो, कोटा में आठ एवं भरतपुर में एक नया कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है।
विभाग के अनुसार आज पांच लोगों की मौत हो गई। राज्य में इन जानलेवा विषाणु से मृतकों की संख्या बढकर 82 हो गई है।
विभाग के अनुसार अब तक अजमेर में 172, अलवर में 12, बांसवाडा में 66, बांरा एक, बाडमेंर में तीन, भरतपुर में 115, भीलवाडा में 37, बीकानेर में 38, चित्तौडगढ में 99, चूरू में 14, दौसा 21, धौलपुर में 15, डूंगरपुर में सात, हनुमानगढ में 11, जयपुर में 1036, जैसलमेर में 35, झालावाड 41, झुंझुनूं में 42, जोधपुर में 725, करौली में तीन, कोटा में 220, नागौर में 119, पाली मे 28, प्रतापगढ में चार, राजसमंद चार, सवाई माधोपुर में आठ, सीकर मे सात, टोंक में 136, उदयपुर में 15 पाॅजिटिव मरीज सामने आए है।
विभाग के अनुसार अब तक एक लाख 29 हजार 258 सैंपल लिए जिसमें से 3099 पाॅजिटिव एक लाख 22 हजार 513 नेगेटिव तथा तीन हजार 729 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी हैं।
यह भी पढें
शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
राजस्थान में कोरोना संक्रमित की संख्या 3099 पहुंची, पांच की मौत
अलवर : RSS की ओर से मोहनी एकादशी पर सफाईकर्मियों का सम्मान
त्याग की प्रतिमूर्ति हैं शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा की पत्नी : शेखावत
भारत में कोरोना के रिकार्ड 3900 नए मामले, मृतकों की संख्या 1568 पहुंची
कोरोना से विश्व में 35.78 लाख लोग संक्रमित, ढाई लाख से अधिक की मौत
देश के चार राज्यों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 28 हजार के पार
अमरीका में कोविड-19 से हो सकती हैं 1,30,000 से अधिक मौतें : रिपोर्ट
बांदा में बेटी की हत्याकर शव को शौचालय में दफनाने वाली मां अरेस्ट