जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना बुधवार को 382 नए मामले सामने आये, जिससे कोरोना स्रंक्रमितों की संख्या बढ़कर 16 हजार से अधिक हो गई वहीं 10 लोगों की और मौत हो जाने से इससे मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़कर 375 पहुंच गया।
स्वास्थ्य निदेशालय द्वारा आज रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार नये मामलों में सर्वाधिक राजधानी जयपुर में 100, धौलपुर में 75, भरतपुर में 56, जोधपुर में 29, अलवर में 18, बाडमेर में 12, कोटा में 11, सीकर मे 12, राजसमंद में आठ, उदयपर में सात, बीकानेर में छह, जालोर में छह, नागौर में पांच, झालावाड में चार, भीलवाडा, झुंझुनूं, सवाई माधोपुर, चूरू एवं सिरोही में तीन-तीन, बारां, बूंदी, पाली, करौली में दो-दो, अजमेर, प्रतापगढ में एक-एक नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए है।
राज्य में कोरोना से बीकानेर में तीन, भरतपुर, दौसा, गंगानगर एवं कोटा में एक-एक मरीज की सहित दस लोगों की मौत हो गई तथा इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 375 पहुंच गई।
प्रदेश में अब तक कोरोना जांच के लिए सात लाख 26 हजार 77 लोगों के सैंपल लिए गए जिनमें सात लाख छह हजार 363 नेगेटिव मिले जबकि 3905 की रिपोर्ट अभी आनी शेष हैं। अब तक 12 हजार 424 मरीज स्वस्थ हो चुके है तथा इनमें 12 हजार 178 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। प्रदेश में अब 3013 एक्टिव मामले हैं। राज्य में अब तक सामने आए 16 हजार 009 मामलों में 4376 प्रवासी लोग शामिल हैं।
11 दिन बाद पकड़ में आया फरार कोरोना पॉजिटिव युवक
झुंझुनू जिले के सिंघाना थाना पुलिस ने ढ़ाणी पिठौला निवासी एक कोरोना पॉजिटिव युवक को 11 दिन बाद पकड़ लिया है। पुलिस के अनुसार गत 11 जून को जिले के खेतड़ी क्षेत्र के पचेरी स्थित सिंघानिया यूनिवर्सिटी में बनाए गए एकांतवास केंद्र से पुलिस को चकमा देकर यह 19 वर्षीय युवक फरार हो गया था। तेरह जून को उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसकी तलाश की गई तो वह फरार मिला।
फरार होने के बाद ही वह पहले तो जयपुर गया। जिसके बाद कलगांव में एक मकान में रहकर छुप गया। पुलिस ने आज बाड़मेर आज 12वें रोज मुखबिर की सूचना पर इस फरार युवक को पकड़कर एंबुलेंस की सहायता से झुंझुनूं स्थित राजकीय बीडीके अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया है।