जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना 393 नए मामले सामने आने से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14 हजार 930 पहुंच गई वही 12 और मरीजों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों का आंकड़ा भी बढकर 349 हो गया।
चिकित्सा विभाग के अनुसार रविवार रात्रि जारी रिपोर्ट में सबसे अधिक धौलपुर में 112, राजधानी जयपुर में 60, जोधपुर में 37, पाली में 30, झुंझुनूं में 22, भरतपुर में 16, राजसमंद में 16, सीकर में 15, सिरोही में 14, अलवर में 12, करौली में दस, बाडमेर में नौ, भीलवाडा में पांच, डूंगरपुर में छह, जालोर में सात, अजमेर में चार चूरू, नागौर में तीन-तीन, झालावाड, टोंक में दो-दो, जैसलमेर में एक कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं।
राज्य में आज 12 संक्रमितों की मौत हो गई। इसमें जयपुर में चार, अलवर, भरतपुर और नागौर में दो-दो, अजमेर और राज्य में बाहर से आए 1.1 की मौत हो गई। इसे मिलाकर मृतकों की संख्या 349 पहुंच गई।
राज्य में अब तक कोरोना जांच के लिए छह लाख 83 हजार 17 लोगों के सैंपल लिए गए, छह लाख 64 हजार 383 निगेटिव पाए गए जबकि 3943 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी शेष है। राज्य में अब तक सामने आए 14 हजार 930 कोरोना मरीजों में 4196 प्रवासी लोग शामिल है। राज्य में अब 2984 एक्टिव मामले हैं।
अजमेर में तीन नए कोरोना संक्रमित
अजमेर में रविवार को तीन नये कोरोना पोजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई है। सामूहिक चिकित्सालय संघ के नियंत्रक डॉ. वीर बहादुर सिंह के अनुसार स्थानीय जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में आज तीन नए कोरोना पोजिटिव मरीज भर्ती किए गए हैं।
इनमें एक दिल्ली निवासी 17 वर्षीय बालिका, 28 वर्षीय सोमलपुर निवासी युवक तथा 25 वर्षीय डिग्गी बाजार निवासी युवती है। इन तीन नए मरीजों के सामने आने के बाद पोजिटिव मरीजों की कुल संख्या 448 हो गई है।
डॉ. सिंह ने बताया कि चिकित्सालय के कोरोना पोजिटिव वार्ड में नौ मरीज भर्ती है तथा कोरोना संदिग्ध वार्ड में 37 मरीज भर्ती है। बीते कल शाम तक 431 मरीजों के जांच सैंपल लिए गए थे जिनकी रिपोर्ट आना शेष है।
धौलपुर में 24 नए कोरोना संक्रमित मिलने से हडकम्प
धौलपुर जिले में रविवार को 24 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। विभाग को मिली जयपुर से रिपोर्टों में बाड़ी उपखंड में नो कोरोना पॉजिटिव मिले हैं इनमें जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में दो कार्मिक शमिल है। जबकि पुलिस थाना बाड़ी में भी एक कार्मिक कोरोना पॉजिटिव मिला है वहीं जबकि बसेडी उपखंड में पांच कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
बसेडी कस्बे में 21 कोरोना पॉजिटिव मिले थे। इसके बाद उपखड अधिकारी ने पूरे बसेडी कस्बे में कर्फ्यू लगाने के साथ वेरियर लगवा दिए हैं ताकि लोगों का आवागमन नहीं हो सके। कुल मिलाकर जिले में स्थिति विस्फोटक बनी हुई है। एसडीएम बसेडी ने कस्बे में सब्जी मंडी को बंद करने के आदेश भी जारी किए हैं।