जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के आज 406 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 38 हजार के पास पहुंच गई वहीं सात और मरीजों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 640 हो गई।
चिकित्सा विभाग की सुबह साढ़े दस बजे जारी रिपोर्ट के अनुसार इन नये मामलों के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 37 हजार 970 पहुंच गई। नए मामलों में सर्वाधिक 179 मामले अलवर में सामने आए। इसी तरह अजमेर में 42, नागौर 36, भीलवाडा 26, बाडमेर 16, कोटा 15, गंगानगर 14,झुंझुनूं 13, बांसवाड़ा 11, बारां चार, दौसा दो एवं झालावाड़ एवं सवाईमाधोपुर में एक-एक नया मामला सामने आया।
इससे अलवर में सक्रमितों की संख्या बढ़कर 3340, अजमेर में 1638, बांसवाड़ा 159, बारां 123, बाडमेर 1250, भीलवाड़ा 537, दौसा 293, गंगानगर 174, झालावाड़ 492, झुंझुनूं 591, कोटा 1411, नागौर 1353 एवं सवाईमाधोपुर 185 हो गई। नए मामलों में दो मामले राज्य के बाहर के लोगों के हैं, इससे प्रदेश में अन्य राज्य के कोरोना मरीजों की संख्या भी बढ़कर 185 हो गई।
पाली जिले में तीन, जोधपुर में दो एवं जयपुर एवं राज्य के बाहर के एक-एक व्यक्ति की और मौत हो जाने से प्रदेश में इससे मरने वालों की संख्या 640 पहुंच गई।
राज्य में अब तक 14 लाख 17 हजार 882 लोगों के सैंपल जांचे गए हैं, जिनमें 13 लाख 74 हजार 679 निगेटिव हैं। 5233 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी शेष है। इसके अलावा 26 हजार 878 लोग ठीक हो चुके हैं। इनमें से 25 हजार 706 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।