जयपुर। राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 422 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 49 हजार 418 हो गई जबकि छह संक्रमितों की मौत होेने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 763 हो गया है।
चिकित्सा विभाग की ओर से सुबह साढ़े दस बजे जारी रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 164 मामले अलवर में मिले हैं, जबकि सीकर में 44, नागौर में 21, सिरोही में 23, झुंझुनूं में 16, जयपुर में 49, कोटा में छह, झालावाड़ में चार, चित्तौड़गढ़ में 11, अजमेर में 45, डूंगरपुर में 11 और टोंक में 22 संक्रमित मिले जबकि छह सीमा सुरक्षा बल के जवान भी संक्रमित पाए गए हैं।
विभाग के अनुसार राज्य में अब तक कुल 49 हजार 418 संक्रमित पाए गए हैं, इनमें 13 हजार 469 एक्टिव हैं। अब तक कुल 763 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।