Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राजस्थान में 44 नए केस, कोरोना संक्रमितों की संख्या 10,128 पहुंची - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer राजस्थान में 44 नए केस, कोरोना संक्रमितों की संख्या 10,128 पहुंची

राजस्थान में 44 नए केस, कोरोना संक्रमितों की संख्या 10,128 पहुंची

0
राजस्थान में 44 नए केस, कोरोना संक्रमितों की संख्या 10,128 पहुंची
coronavirus update rajasthan recorded 1553 fresh covid-19 positive cases

Corona infected number reached 7645 in Rajasthan and two deaths

जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के आज 44 नए मामले सामने आने से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 हजार 128 पहुंच गई वहीं इसके एक मरीज की और मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या भी 219 हो गई।

चिकित्सा विभाग की सुबह साढ़े दस बजे जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में शनिवार को नए मामलों में सर्वाधिक 14 मामले पाली में सामने आए हैं जिससे वहां इनकी संख्या 587 पहुंच गई। इसी तरह चूरु में दस नए मामलों के साथ 152, जयपुर में नौ नए मामलों के साथ 2161, कोटा में तीन मामलों से इनकी संख्या 506 हो गई। इसके अलावा बारां, भीलवाड़ा, बीकानेर, चित्तौड़गढ, दौसा, धौलपुर, जोधपुर एवं अन्य राज्य से एक-एक नया मामला सामने आया है।

इससे बारां में 58, भीलवाड़ा में 164, बीकानेर, 110, चित्तौड़गढ 189, दौसा 63, धौलपुर 66, जोधपुर में 1707 तथा अन्य राज्य के कोरोना मरीजों की संख्या 28 हो गई।

इसके अलावा अब तक उदयपुर में 577, नागौर 490, डूंगरपुर 373, अजमेर 362, झालावाड़ 326, भरतपुर 546, सीकर 260, टोंक 169, जलाोर 168, सिरोही 191, राजसमंद 160, झुझुनूं 157, बाडमेर 105, बांसवाड़ा 85, जैसलमेर 74, अलवर 82, हनुमानगढ 30, सवाईमाधोपुर 24, करौली 20, प्रतापगढ 14, गंगानगर सात एवं बूंदी में चार मामले सामने आ चुके हैं।

प्रदेश में कोटा में एक और कोरोना मरीज की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 219 पहुंच गई। कोटा में इससे मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 18 हो गई। हालांकि राज्य सर्वाधिक 102 मौतें जयपुर में हुई है।

प्रदेश में अब तक चार लाख 80 हजार 910 सैंपल प्राप्त हुए जिनमें चार लाख 65 हजार 349 की रिपोर्ट नकारात्मक मिली जबकि 5433 की रिपोर्ट आनी शेष है। हालांकि आज 25 कोरोना मरीजों के और ठीक हो जाने से अब तक इसके 7384 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 37 मरीजों को और छुट्टी मिलने से अब तक 6855 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। राज्य में अब 2525 सक्रिय मरीज है। प्रदेश में अब तक सामने आए कोरोना मामलों में 2924 मामलें प्रवासियों के हैं।