जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना थमने का नाम नहीं ले रही है और आज सुबह 448 नए मामलों के साथ इससे सात और मरीजों की मौत हो गई।
चिकित्सा विभाग की सुबह साढ़े दस बजे जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में इन नये मामलों के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 36 हजार 878 पहुंच गई वहीं सात और लोगों के मरने से इससे मरने वालों की संख्या भी 631 हो गई। नये मामलों में सर्वाधिक 130 मामलें अलवर जिले में सामने आये हैं। इसी तरह कोटा में 50, अजमेर में 43, नागौर 38, जयपुर में 36, भीलवाड़ा में 26, बाडमेर एवं सीकर में 25-25, श्रीगंगानगर 16, सिरोही 13, बांसवाड़ा 10, झंझुनूं नौ, बारां, दौसा एवं जालोर में छह-छह नये मामले सामने आये हैं।
इससे राजधानी जयपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4910 पहुंच गई। इसी तरह अलवर में 3044, अजमेर 1560, बासंवाड़ा 148, बारां 119, बाडमेर 1220, भीलवाडा 511, दौसा 291, गंगानगर 160, हनुमानगढ़ 199, जालोर 1050, झुंझुनूं 551, कोटा 1381, नागौर 1317, सीकर 890 एवं सिरोही में संक्रमितों की संख्या 804 हो गई। राज्य में अब तक सर्वाधिक 6060 मामले जोधपुर जिले में सामने आ चुके हैं। हालांकि इनमें 4217 मरीज स्वस्थ भी हो चुके है।
प्रदेश में अब तक कोरोना जांच के लिए 14 लाख तीन 124 सैंपल लिए गए जिनमें 13 लाख 61 हजार 480 की रिपोर्ट नकारात्मक मिली जबकि 4766 की रिपोर्ट अभी आनी शेष हैं। राज्य में अब तक 26 हजार 123 मरीज स्वस्थ हो चुके है और इनमें 25 हजार 50 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।