जयपुर। राजस्थान में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 499 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 50 हजार 656 हो गई जबकि नौ संक्रमितों की मौत होेने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 776 हो गया है।
चिकित्सा निदेशालय की ओर से आज सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 93 मामले अलवर में मिले हैं जबकि उदयपुर में 47, सीकर में 26, बाड़मेर में 27, नागौर में 52, बांसवाड़ा में 25, कोटा में 85, बीकानेर में दो, झालावाड़ में 11, अजमेर में 46, चित्तौड़गढ़ में एक, जयपुर में 42, डूंगरपुर में 18, टोंक में सात और झुंझुनूं में 19 संक्रमित मिले हैं।
सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार नौ संक्रमितों की मौत हुई जिनमें बारां में तीन, बीकानेर में एक, कोटा में तीन, और टोंक में एक और उदयपुर में एक कोरोना संक्रमित रोगी की मौत हुई है। राज्य में अब तक 50 हजार 656 पॉजिटव मिले हैं। इनमें 13 हजार 570 एक्टिव मामले हैं। अब तक 776 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
अजमेर में 21 नए कोरोना संक्रमित मिले
अजमेर जिले में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है तथा आज 21 नये मरीज सामने आए। चिकित्सा विभाग के अनुसार जिले में शनिवार को शहर सहित नसीराबाद आठ, केकड़ी सात, ब्यावर से छह कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए है। इसके अलावा गगवाना, पुष्कर, रियाबड़ी (नागौर) के मरीज की भी पुष्टि हुई है।
शहर के आदर्श नगर, पुलिस लाइन जैसे क्षेत्रों से भी मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। पुष्ट जानकारी के मुताबिक अजमेर में 46 पोजिटिव मरीज मिले हैं जिनको मिलाकर कुल संख्या 2459 तक पहुंच गई है।