जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 500 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर गुरुवार को 22 हजार 563 पर पहुंच गई जबकि नौ संक्रमितों की मौत होने के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 491 हो गई।
चिकित्सा निदेशालय की ओर से आज रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार सर्वाधिक नए मामले जोधपुर में 112, नागौर में 55, बाडमेर में 53, जयपुर 48, बीकानेर में 43, अजमेर में 34, भरतपुर में 29, अलवर में 21, सीकर में 16, उदयपुर में 15, चूरू में 13, दौसा में 11, झुंझुनूं आठ, पाली, करौली एवं सिरोही में सात-सात, बारां राजसमंद में तीन-तीन, कोटा में दो, भीलवाडा, श्रीगंगानगर, जालोर, प्रतापगढ एवं टोंक में एक-एक नया मामला सामने आया है।
सूत्रों ने बताया कि राज्य में अब तक अजमेर में 684, अलवर में 944, बांसवाड़ा में 100, बारां में 74, बाड़मेर में 594, भरतपुर में 1905, भीलवाड़ा में 284, बीकानेर में 722, बूंदी में 16, चित्तौड़गढ़ में 213, चूरू में 354, दौसा में 207, धौलपुर में 808, डूंगरपुर में 479, श्रीगंगानगर में 66, हनुमानगढ 112, जयपुर में 3759, जैसलमेर में 118, जालोर में 504, झालावाड़ में 379, झुंझुनूं में 439, जोधपुर में 3468, कोटा में 769, नागौर में 871, पाली में 1342, प्रतापगढ़ में 142 राजसमंद 351, सवाई माधोपुर में 118 सीकर में 677, सिरोही में 631, टोंक में 212, उदयपुर में 827, अन्य राज्यों से 155 संक्रमित हैं।
सूत्रों ने बताया कि राज्य में आज नौ कोरोना मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस वेश्विक महामारी से मरने वालो की संख्या बढकर 491 हो गई है।
राज्य में अब तक नौ लाख 87 हजार 272 लोगों के सैंपल लिए गए जिनमें से 22 हजार 563 पाॅजिटिव आए वहीं नौ लाख 60 हजार 369 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव सामने आई है। एक्टिव मामले 5006 हैं। अब तक 16 हजार 583 संक्रमित कोरोनामुक्त हो चुके हैं जिसमें 16 हजार 208 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।